Chhattisgarh Budget 2022-23: सीएम भूपेश बघेल ने पेश किया चौथा बजट, खदानों को लेकर किया बड़ा एलान, जानें पूरी डिटेल
Chhattisgarh Budget 2022-23: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने खदानों को लेकर बड़ा एलान किया. यहां जानें पूरी डिटेल.
![Chhattisgarh Budget 2022-23: सीएम भूपेश बघेल ने पेश किया चौथा बजट, खदानों को लेकर किया बड़ा एलान, जानें पूरी डिटेल Chhattisgarh Budget 2022-23 fourth budget CM Bhupesh Baghel said gram panchayat permision necessary to operate mine ANN Chhattisgarh Budget 2022-23: सीएम भूपेश बघेल ने पेश किया चौथा बजट, खदानों को लेकर किया बड़ा एलान, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/bcff67eb06bac9a5d7ba929c33b2b609_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Budget News: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश किया. 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्तमंत्री चौथा बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत की सहमति लेना आवश्यक है.
खदान संचालित करने के लिए अब लेनी होगी मंजूरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया वो चमड़े या जूट का न होकर गोबर के बाई प्रोडक्ट से बना था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब पंचायत क्षेत्र में खदानों को संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत की सहमति लेना आवश्यक है. ग्राम पंचायत की सहमति के बिना उस क्षेत्र में खदान संचालित नहीं किये जा सकते हैं.
जानें कितने हैं छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत ?
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में बने प्रावधान अनुसार प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं का संचालन एवं गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाता है. प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के अंतर्गत 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें एवं 11664 ग्राम पंचायतें स्थापित हैं.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)