Chhattisgarh Legislative Assembly: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले तीन वर्षों में 431 किसानों ने आत्महत्या (suicide) की है. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अजय चंद्राकर के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (State Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने बताया कि राज्य में एक अप्रैल, 2019 से 31 जनवरी, 2022 के मध्य 431 किसानों ने आत्महत्या की है.


कृषिगत कारणों से हुआ तीन किसानों की मौत
गृह मंत्री ने अपने जवाब में बताया है कि किसान आत्महत्या के मामलों में से तीन मामलों में कृषिगत कारणों से आत्महत्या की गई है. जवाब में आगे कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 166 किसानों ने आत्महत्या की है. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 186 किसानों ने तथा चालू वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक 79 किसानों ने आत्महत्या की है. गृह मंत्री ने बताया है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 और 2020 में किसानों की आत्महत्या के मामले में देश में छठवें स्थान पर था.जबकि 2021 के आंकड़े अभी तक प्रकाशित नहीं हुए हैं.


Bastar: चारों तरफ फैली गंदगी को देख महिला ने छोड़ी सरकारी नौकरी, फिर किया ऐसा काम कि बन गईं ब्रांड एंबेसडर


बीते साल भी उठा था किसानो का मुद्दा
आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी 2021 में छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसानों के आत्महत्या का सवाल किया था जिसपर जबाब देते हुए राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया था कि अप्रेल 2020 से जनवरी 2021 तक प्रदेश के 141 किसानों ने आत्महत्या की है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया