(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Budget 2022: बजट में खुले नई नौकरियों के लिए दरवाजे, हेल्थ डिपार्टमेंट में इतने पदों पर होगी वेकेंसी
दो वर्षों में 2409 डॉक्टरों 1329 नर्सिंग स्टाफ,282 पैरामेडिकल स्टाफ 306 आईसीयू टेक्नीशियन और 278 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति बजट प्रावधानों के अलावा की जा चुकी है.
Chhattisgarh Budget 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है. इस बजट में कई वर्गो के लिए प्रावधान हैं. इसमें स्वास्थय विभाग को बहुत कुछ मिलता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग में रोजगार के दरवाजे खुलने नजर आ रहे है. इसके चलते डॉक्टरों ने भी इस बजट की सराहना की है.
स्वास्थ्य विभाग में रोजगार का पिटारा खुला
दरअसल पिछले दो वर्षों में कॉविड काल में स्वास्थ्य अमले को अतिरिक्त सहायता दी गई. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में अतिरिक्त बजट व्यवस्था के चलते ओर से लड़ने में सफल हुआ. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप करीब स्वास्थ्य विभाग में करीब 200 पदों पर नई भर्तियां होगी. सीएम भूपेश बघेल ने बजट भाषण में बताया कि खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में प्रावधान
इसके अलावा जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना के लिए 45 पदों का नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. अंबिकापुर और कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीदने के लिए 37 करोड़ का प्रावधान इसके अलाव रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में 150 पदों के नौकरी देने का प्रावधान किया गया है.स्नातक छात्रावास, कर्मचारियों के निवास निर्माण, इसके अलावा कांकेर,कोरबा और महासमुंद के मेडिकल कॉलेज के लिए 30 करोड़ के उपकरण की स्वीकृति इस बजट में दी गई है.
कुपोषण को रोकने में मिलेगी सफलता
बजट में स्वास्थ्य विभाग को मिली प्राथमिक को लेकर छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य विभाग के प्रावधान किए गए हैं. इससे मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से एनीमिया और बच्चों में कुपोषण रोकने से माता बहने बच्चे स्वस्थ होंगे और मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना को नगरपालिका स्तर तक बढ़ाए जाने पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी.बतादें कि दो वर्षों में 2409 डॉक्टरों 1329 नर्सिंग स्टाफ,282 पैरामेडिकल स्टाफ 306 आईसीयू टेक्नीशियन और 278 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति बजट प्रावधानों के अलावा की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें