Chhattisgarh Budget: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने बजट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सरपंचों समेत जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को साधते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की है. अपने साल 2022-23 के इस बजट के पिटारे में छत्तीसगढ़ के ग्राम सरपंचो को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. साथ ही जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी विशेष ख्याल रखते हुए उनके भी मानदेय में बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान ग्राम सरपंचों के लिए सौगात देते हुए उनके मानदेय भत्ता में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. दरअसल पहले छत्तीसगढ़ के ग्राम सरपंचों को केवल 2 हजार प्रतिमाह भत्ता शासन की ओर से दिया जाता था लेकिन अब 4 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता सरपंचों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने सरपंचों को दिए जाने वाले भत्ते में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है.
सरंपचों को मिली राहत
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा पेश किये गए बजट में घोषणा के बाद बस्तर के भी ग्राम सरपंचो में काफी उत्साह है. सरपंचों का कहना है कि महंगाई के दौर में शासन के द्वारा दिए जा रहे दो हजार भत्ता में उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं पहुंच रहा था लेकिन अब 4 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता से जरूर उन्हें राहत मिलेगी. सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 2 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने से सरपंचों में काफी खुशी है.
जनप्रतिनिधियों में उत्साह
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में ग्राम सरपंचों के अलावा जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी खास ख्याल रखा है. जिसके तहत आज अपने बजट में मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है. दरअसल पहले जिला पंचायत अध्यक्ष को 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था लेकिन अब अध्यक्ष को 25 हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 10 हजार मानदेय दिया जाता था लेकिन अब उनके मानदेय में 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए अब हर महीने 15 हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की है. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों को भी 6 हजार मानदेय से बढ़ाकर 10 हजार करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इधर मुख्यमंत्री द्वारा इस बजट में जनप्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाए जाने से सरपंचों के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला पंचायत के सदस्यों में भी काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-