Chhattisgarh Budget 2023-24: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में बजट (Budget) प्रस्तुत किया. बजट मुख्य रुप से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित छत्तीसगढ़ मॉडल में समाहित उद्देश्यों को पूरा करने वाला रहा जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है.


मुख्यमंत्री के बजट ब्रीफकेस में सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के शहरी गोठान के चित्र की झलक दिखाई दी. इस बजट में जिले को कई नवीन सौगातें मिली हैं. जिसमें संभाग मुख्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 100-100 सीटर बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण, नवीन मानसिक चिकित्सालय तथा ई-चिकित्सालय की स्थापना, किसान सुविधा केन्द्र की स्थापना और उदयपुर में एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण शामिल है.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में खुशी


इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के लिए सेटअप और भवन निर्माण और महारानीपुर, राजापुर और मंगारी में पशु औषधालय खुलेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन. बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी किया गया है. जिससे विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में होली की दुगुनी खुशी छा गई.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बजट पेश


दरअसल, अम्बिकापुर शहर के घुटरापारा गौठान में बने सूटकेस से मुख्यमंत्री ने 2023-24 का बजट पेश किया है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना ने प्रदेश नहीं बल्कि देश में अपना परचम लहराया है. जिसके तहत सोमवार को अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के घुटरापारा में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान में बने गोबर, जुट सहित गोबर के पेंट का इस्तेमाल कर बजट पेश करने के लिए सूटकेस बनाया गया था. जिसे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को सौंपकर बजट पेश करने के लिए दिया गया. 


सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की पहल


जहां सोमवार को गोबर से बने सूटकेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लिए बजट पेश किया. वहीं गोबर से बने सूटकेस के उपयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आत्मविश्वास और बढ़ा है और आने वाले समय में इस सूटकेस को एंपोरियम में भी बेचने के लिए रखा जाएगा. महापौर डॉ अजय तिर्की ने बजट के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के साथ-साथ हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकासमूलक बजट पेश किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विकास के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की पहल की गई है.


गौठान में निर्मित बैग का इस्तेमाल
अम्बिकापुर नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर शहरी गौठान में बने ब्रिफकेस का प्रयोग बजट पेश करने के लिए किया है. हमारे शहर, निगम और हमारे दीदियों के लिए गर्व की बता है कि गौठान में निर्मित बैग का इस्तेमाल किया गया है. इस बैग में गोबर प्रयोग किया गया है वो गौठान का ही है, और साथ में जो पेंट इस्तेमाल किया गया है, वो भी गोबर से बना है. 


राधेश्याम आर्टिस्ट के द्वारा ब्रीफकेस में पेंट किया गया है, और गोबर बैग, मिट्टी, जुट और गोबर से बने हुए है.इस बैग को बहुत जल्द गोधन एंपोरियम में डिसप्ले में लगाएंगे.मुख्यमंत्री द्वारा जो बैग प्रयोग किया गया है, वो गौठान में काम करने वाली दीदियां, स्वच्छता दीदियां के प्रोत्साहन का काम करेगी.