Chhattisgarh Budget 2023: बेरोजगारों को मिला बड़ा तोहफा, अब हर महीने खाते में आएंगे इतने रुपये
Chhattisgarh Budget 2023 Announcement: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को राज्य के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है.
Chhattisgarh Unemployment Allowance: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव से पहले सोमवार को राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम बघेल ने सोमवार को चुनावी साल का बजट पेश करते हुए राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के अपने वादे को पूरा करते हुए इसका एलान कर दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी बढ़ेगा भत्ता
इसके अलावा इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार की करने की भी घोषणा की वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना का निर्णय लिया गया था. इसके अलावा इस बैठक में कैबिनेट ने कई और महत्वपूर्ण फैसले बैठक में लिए थे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के फैसले को बैठक में मंजूरी दी गई थी. हालांकि उस वक्त यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कितने बेरोजगारों और किस मापदंड पर कितना पैसा दिया जाएंगे. बहरहाल सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव के पहले अपने इस बजट में राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को साधने की कोशिश की है. जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखा जा सकता है. बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. रविवार को छत्तीसगढ़ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभा को संबोधित किया था और कई लुभावने वादे किए थे.
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया है. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बिजली बनती है, लेकिन इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के लोगों को सबसे महंगी बिजली मिलती है. हम छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदकर दिल्ली में मुफ्त बिजली देते हैं, यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम यहां के लोगों को दिल्ली-पंजाब की तरह फ्री बिजली देंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का 5वां बजट, जानिए किसे क्या मिलेगा?