एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Budget 2023: सीएम बघेल का चुनावी बजट! एक क्लिक में जानें बड़ी घोषणाओं की पूरी डिटेल, किन-किन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ?
Chhattisgarh Budget Update: सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में राज्य के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. यहां जानें किन-किन क्षेत्रों में लोगों को मिलेगा लाभ?
Bhupesh Baghel Big Announcements: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. इसमें राज्य के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. आखिर किन किन क्षेत्रों में सरकार बजट खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया है. छत्तीसगढ़ में 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रति माह के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023- 24 वित्तीय साल में कोई नया कर नहीं लगाने का घोषणा की है. यहां जानें चुनावी बजट की पूरी डिटेल.
ग्रामीण क्षेत्र और सामाजिक सुरक्षा
- (1) शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना (6800 करोड़ रुपये)
- राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43% की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500)
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (₹38 करोड़)
- पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान ₹50 लाख
- नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना 1000 करोड़ रुपए
- दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा
- नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क 50 करोड़ रुपए
- कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह का बजट 25 करोड़ रुपए
शिक्षा और स्वास्थ्य
- 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के लिए 807 करोड़ का बजट
- राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय (200 करोड़)
- डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (990 करोड़)
इस क्षेत्र में बढ़ाए गए मानदेय
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 10,000 रुपए प्रतिमाह
- मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 7500 रुपए प्रतिमाह
- आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 5000 रुपए प्रतिमाह
- मितानिनों के लिए 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह
- ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर क्रमशः 3000 रुपए, 4500 रुपए, 5500 रुपए और 6000 रुपए प्रतिमाह किया गया है.
- ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपए प्रतिमाह
- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोइयों के लिए 1800 रुपए प्रतिमाह
- विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए 2800 रुपए प्रतिमाह
- होमगार्ड जवानों के लिए न्यूनतम 6,300 रुपए से अधिकतम 6,420 रुपए प्रतिमाह
- स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष के लिए 750 रुपए और अशासकीय सदस्यों के लिए 500 रुपए प्रतिमाह
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का 5वां बजट, जानिए किसे क्या मिलेगा?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion