Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ का बजट आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने पेश कर दिया है. चुनावी वर्ष के इस बजट में सरकार ने अधिकांश वर्ग को ख़ुश करने के साथ बेसिक इंफ़्रास्ट्रक्चर पर भी बहुत हद तक ध्यान दिया है. बजट के बाद सत्ताधारी दल के नेता जहां बजट को जन हितैषी बता चुके हैं, तो वहीं विपक्षी दल के नेता बजट को चुनावी लॉलीपॉप बता रहे हैं. प्रदेश के तमाम बड़े नेता सोशल मीडिया पर इस बजट पर टिप्पणी करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि विपक्षी दल के पांच बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया.
बजट पर डॉ रमन सिंह के दो टुक
सबसे पहले बात करते हैं 15 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह की. रमन सिंह ने बजट पर लगातार दो ट्विट किया है. उन्होंने अपने पहले ट्विट में कहा है कि “कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में दाऊ @bhupeshbaghel ने पूरे प्रदेश को निराश किया है. इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार विफल साबित हुई है. यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा.”
वहीं दूसरे ट्विट में तो उन्होंने मुख्यमंत्री से पांच सवाल किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि “कांग्रेसी कुशासन में दाऊ @bhupeshbaghel का यह अंतिम बजट "धोखे का बजट" क्यों है?
👉🏽 2 साल का बकाया बोनस❌
👉🏽शराबबंदी की घोषणा❌
👉🏽 200 फ़ूड पार्क❌
👉🏽 कर्मचारियों का नियमितीकरण❌
👉🏽 पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून❌
यह बजट घोषणापत्र पर नहीं बल्कि सिर्फ चुनाव पर आधारित है.”
इसके अलावा बीजेपी शासन में कैबिनेट मंत्री रहे व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बजट को लेकर ट्वीट किया है कि "जनता भी कभी नए ठिकाने ढूंढते हैं. फिर परेशान हो, गुजरे जमाने ढूंढते है! जनता को ठगने वाले भी, गजब का काम करते हैं! अपनी नाकामियों को छुपाने, तरह-तरह के बहाने ढूंढते हैं!
ठग नरेश @bhupeshbaghel का छलावा का बजट
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने लिखा "4 साल के बजट ने क्या दिया? शराब, अवैध वसूली, महादेव सट्टा, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, ड्रग्स, बलात्कार, हत्या, बेरोजगारी, फर्जी आंकड़े, वाहवाही, खराब सड़कें, आरक्षण में धोखा, कर्ज में छत्तीसगढ़?
एक अच्छा काम बताये जो #कांग्रेस सरकार ने #छत्तीसगढ़ के लिए इन चार सालों में किया?
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राकेश मूणत ने बजट को लेकर दो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि "कांग्रेस सरकार के बजट अविश्वास का बजट, अपना अंतिम बजट पेश कर रहे भूपेश बघेल पिछले बजट में किये प्रावधानों, घोषणाओं को अमलीजामा पहना नहीं सके. चुनाव से चंद महीने पहले कुछ करने की उम्मीद करना बेमानी है यानि सिर्फ घोषणाएं ही होंगी. अविश्वास का बजट, थोथा चना बाजे घना
किसानो को दो वर्ष के धान के बकाया बोनस का भुगतान कब करोगे? वादा का क्या हुआ. #भूपेश_का_लॉलीपॉप
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लिखा "16 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास से वंचित है.
छत्तीसगढ़ की जनता! जिसके इरादों में भ्रष्टाचार हो,
जिसकी नीयत में हो वादाख़िलाफ़ी. केंद्र की योजनाओं का नाम बदल कर जनता को लॉलीपॉप नहीं दे सकते भूपेश जनता जाग चुकी है. गोठान के नाम पर नहीं की गो माता की सेवा, इस योजना में भूपेश ने खाया है मेवा. #भूपेश_का_लॉलीपॉप
बहरहाल बीजेपी नेताओं ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. नेताओं ने बजट को चुनावी और लोक लुभावन बजट बताया है.
इसे भी पढ़ें: