Chhattisgarh Budget 2023 Highlights: बेरोजगारी भत्ते, मानदेय बढ़ाने समेत CM बघेल ने किए कई बड़े एलान, रमन सिंह बोले- पूरे प्रदेश को किया निराश

CG Budget 2023 Announcement Highlights: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की हैं. हालांकि बजट को बीजेपी नेताओं ने चुनावी लॉलीपॉप बताया है.

ABP Live Last Updated: 06 Mar 2023 04:27 PM
बजट पर डॉ रमन सिंह बोले- पूरे प्रदेश को निराश किया  

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बजट पर कहा है कि “कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में दाऊ @bhupeshbaghel ने पूरे प्रदेश को निराश किया है. इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार विफल साबित हुई है. यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा.” 

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर चांपा और कबीरधाम जिले में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी. बजट में इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान है.

कन्या विवाह के लिए अब मिलेगा 50 हजार रुपये

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा. इसके लिए बजट में 38 करोड़ का प्रावधान का किया गया है.

Chhattisgarh Budget For Education: शिक्षा के लिए समर्पित बजट

औद्योगिक प्रशिक्षण से मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, प्रदेश में खोले जाएंगे 23 नए महाविद्यालय.

Chhattisgarh Budget 2023: किसानों के लिए बड़ी सौगात

-राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ का प्रावधान.
-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए विस्तार.





Chhattisgarh Budget 2023: शुरू होगी राज्य रिसर्च फेलोशिप योजना

Chhattisgarh Budget 2023शुरू होगी राज्य रिसर्च फेलोशिप योजना

Chhattisgarh Budget 2023 Live: चिकित्सा के क्षेत्र में होंगे ये बदलाव

-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 807 करोड़ की घोषणा.
-राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 200 करोड़ की घोषणा.
-डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए 990 करोड़ की घोषणा.

CG Budget 2023 Announcment: नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी की घोषणा

-प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान.
-23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान.
-राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी.
-सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान.
-नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान.
-36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

Chhattisgarh Budget 2023: राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान

-50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान.
-मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना  के तहत पहुंच, मार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान.
-ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान.
-खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान.
-राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान.
-रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान.

Chhattisgarh Budget 2023 Live: बजट में ग्रामीणों के लिए खुशखबरी

खारुन रिवर फ्रंट बनेगा आकर्षण का केंद्र, ग्रामीण मार्गों को मिलेगा नया स्वरूप.

Chhattisgarh Budget 2023 Live: मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना की होगी शुरुआत

Chhattisgarh Budget Announcement: कुछ अन्य महत्वपू्र्ण घोषनाएं

-5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना.
-धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान.
-पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान.

Chhattisgarh Budget 2023: बेरोजगारी भत्ते पर बड़ी घोषणा

25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा.

Chhattisgarh Budget 2023: सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना

उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना.

Chhattisgarh Budget 2023 सड़क निर्माण से लेकर आवास योजना के लिए बड़ी घोषणाएं

-कबीरधाम में नए जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान.
-नया रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान.
-मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान.
-कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी.
-आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान.
-सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान .
-प्राथमिक और उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान.
-राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र.
-भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200 रुपये का प्रावधान.
-अनु.जाति अनु.जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत.
-बैकुंठपुर में नए हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान.
-97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान.
-झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना.
-नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा.
-रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी.
-कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा.
-छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान.

CG Budget 2023 Live: मुख्यमंत्री संपदा योजना के लिए 100 करोड़ समर्पित

Chhattisgarh Budget New: मध्यान्ह भोजन केे रसोईयों को सौगात

Chhattisgarh Budget 2023 Live: होमगार्ड जवानों के लिए ये है प्रावधान

Chhattisgarh Budget New: कन्याओं के लिए अहम घोषणा



CG Budget 2023 Announcment: अब तक के बजट की प्रमुख घोषणाएं

-शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी. 25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो साल तक दिया जाएगा.
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी.10 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
-मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि, मध्यान भोजन के रसोईए को मिलेंगे 1800.
-ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपए को 3 हजार करने की घोषणा.
-राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि.
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया.
-रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना
-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे.
 -नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो.
 -मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज.
-उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना.
-5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना.
-धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र के लिए प्रावधान.
-पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान.

Chhattisgarh Budget New राज्य में खुलेंगे नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल-मेडिकल कॉलेज

राज्य में 101 नए स्वामी आत्मानंद  स्कूल खोले जाएंगे, मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.

Chhattisgarh Budget 2023 Live: यहां देखें पूरा बजट

Chhattisgarh Budget Pension Announcement: बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा के पेंशन राशि में बढ़ोतरी

बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली 350 रुपए की राशि को बढ़कर 500 रुपए किया गया है. अब 500 रुपए पेंशन मिलेगा.

Chhattisgarh Budget 2023 Highlights: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भत्ते में बड़ा बदलाव

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया.

Chhattisgarh Budget 2023 Highlights: बजट के लिए शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही

बजट प्रस्तुतिकरण के लिए सदन पहुंचे सभी विधायक, विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

Chhattisgarh Budget 2023: खास ब्रीफकेस के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य के बजट 2023 वाले ब्रीफकेस के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे. ब्रीफकेस में गाय के गोबर के रंग में रंगी 'छत्तीसगढ़ महतारी' कामधेनु प्रदर्शित है.

Chhattisgarh Budget 2023: इस बार के बजट को क्यों माना जा रहा अहम?

युवाओं पर फोकस, बेरोजगारी भत्ता मिलने की उम्मीद, बजट पर टिकी आमजन की निगाहें.

Chhattisgarh Budget 2023: इस बार के बजट को क्यों माना जा रहा अहम

युवाओं पर फोकस, बेरोजगारी भत्ता मिलने की उम्मीद, बजट पर टिकी आमजन की निगाहें.

Chhattisgarh Budget 2023 Announcement: राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होने में कुछ लम्हों का इंतजार बाकी

बस कुछ लम्हों में छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात, अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री.

Chhattisgarh Budget 2023 Announcement: बस कुछ देर में शुरू होगा बजट भाषण

सीएम बघेल बतौर वित्त मंत्री 12 बजे अपना बजट भाषण शुरू करेंगे.

Chhattisgarh Budget 2023 Live: आज पेश होगा 'भरोसे का बजट'

सोमवार को पेश होने वाला बजट भरोसे का बजट: मुख्यमंत्री बघेल

Chhattisgarh Budget 2023 Live: सीएम बघेल का बजट पेश करने का अनोखा तरीका

पिछले साल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर से बनी ब्रीफकेस में बजट प्रस्तुत किया था. इस बार डिजिटल टैब में पेश करेंगे बजट.

Chhattisgarh Budget 2023 Live: छत्तीसगढ़ सरकार पहली बार पेश करेगी ई-बजट




छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पहली बार पेश करेगे ई-बजट, इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी पेश किया था ई-बजट.





बैकग्राउंड

Chhattisgarh Budget 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पांचवीं बार राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रहे हैं. सोमवार दोपहर 12 बजे सीएम बघेल बजट भाषण शुरू करेंगे.राज्य के करीब 3 करोड़ लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि यह बजट मुख्यमंत्री बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है इसलिए इस बजट को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.


लोगों को इस बार के बजट से ज्यादा उम्मीदें इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस ने इस बजट को भरोसे का बजट बताया है. राज्य के लाखों अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं वेतन वृद्धि की मांग कर रहे कर्मचारी भी बजट पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.


बजट में ये हो सकता है खास


मुख्यमंत्री बघेल के मुताबिक इस बार बजट में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है. इस साल बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान हो सकता है, जो कि राज्य के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा आर्थिक सहयोग हो सकता है. साथ ही छत्तीसगढ़ में पेश होने वाले इस बजट में महंगाई कंट्रोल करने का भी प्रावधान हो सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने एक वीडियो संदेश जारी किया था.


छत्तीसगढ़ का बजट ‘भरोसे’ का बजट


इस वीडियो में सीएम बघेल ने बजट को लेकर कहा था कि हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था. यह प्रदेशवासियों के भरोसे का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के   भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं. सीएम बघेल ने ये भी दावा किया था कि सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है और सोमवार को छत्तीसगढ़ के ‘भरोसे’ का बजट पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget 2023: सीएम भूपेश बघेल आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का 5वां बजट, जानिए किसे क्या मिलेगा?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.