Chhattisgarh Budget News: छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार शुक्रवार (9 फरवरी) को अपना पहला बजट पेश करेगी. ये बजट लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा है, ऐसे में सरकार ऐसे एलान कर सकती है जो जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सके. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे. इससे पहले गुरुवार (8 फरवरी) को उन्होंने कहा कि कल का बजट केवल आय-व्यय का लेखा-जोखा मात्र नहीं रहेगा बल्कि छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य  का रोडमैप होगा जिसमें तकनीक के प्रयोग से बेहतर व्यवस्था स्थापित करके तीव्र आर्थिक विकास दर प्राप्त करना हमारा आर्थिक थीम होगा. वित्तमंत्री ने कहा कि 2023-2024 के आर्थिक सर्वेक्षण को हमने विधानसभा में रखा है और कल बजट पेश करेंगे. उन्होंने मीडिया के सामने आर्थिक सर्वेक्षण के कुछ आंकड़े रखे.


वित्तमंत्री ने कहा कि 2023-2024 के आर्थिक सर्वेक्षण को हमने विधानसभा में रखा है और कल बजट पेश करेंगे. उन्होंने मीडिया के सामने आर्थिक सर्वेक्षण के कुछ आंकड़े रखे.


आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य बिंदू



  • साल 2022-23 में जीडीपी 3 लाख 2 हजार 100 करोड़ रुपये थी वो बढ़कर 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड़ रुपये हो गई है

  • जीडीपी की विकास दर स्थिर भाव पर 6.56 फीसदी रही

  • देश की जीडीपी में विकास की दर 7.32 फीसदी रही है

  • छत्तीसगढ़ के विकास की गति धीमी रही है

  • कृषि क्षेत्र का विकास दर 3.23 फीसदी है

  • उद्योग क्षेत्र की विकास दर 7.13 फीसदी है

  • सेवा क्षेत्र में विकास दर 5.02 फीसदी है


Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फेल, बाहर से फॉर्म खरीदने को मजबूर लाभार्थी