Budget Session 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Legislative Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) तय समय से 3 दिन पहले खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही यह राज्य निर्माण के बाद सबसे छोटा बजट सत्र हो गया है. इस सत्र में में 10 बैठकों में 72 घंटे 45 मिनट तक सदन में कामकाज हुआ है और विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र (monsoon session) तक के लिए विधानसभा सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया है.
सदन में चार विधेयक पारित
दरअसल, इस बार बजट सत्र जोरदार हंगामे के बीच चला है. विधानसभा सचिवालय के अनुसार बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलना था. लेकिन 22 मार्च को ही विनियोग विधेयक सहित तीन विधेयकों के पारित होते ही सत्र समापन की घोषणा कर दी गई. सत्र समापन की घोषणा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि सरकार ने चार विधेयक पेश किए है. उन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया है. इनमे विनियोग विधेयक, छत्तीसगढ़ अनुधिकृत विकास का नियमितीकरण संशोधन विधेयक और छत्तीसगढ़ भू राजस्व सहिंता संशोधन विधेयक पारित किए गए है.
5 जिलों में 6 नए तहसील गठन होगा
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 6 नए तहसील गठन का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि विधानसभा के सदस्यों ने नवीन तहसीलों के गठन की मांग की है. उनकी मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा किया है कि कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील गठन किया जाएगा.
रोजाना 11-12 सवाल ही उठ पाए
बजट सत्र में रोजाना के केवल 11 से 12 प्रश्न ही उठ पाए है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया कि बजट सत्र में विधायकों ने एक हजार 682 सवाल लगाए थे. उनमें से 854 सवालों को तारांकित श्रेणी में रखा गया था जिसे मंत्रियों की सदन में जवाब देना था. लेकिन 19 बैठकों में केवल 109 सवालों पर ही अनुपूरक प्रश्न पूछे जा सके है. यानी हर दिन औसतन 11-12 प्रशन सदन में उठ पाए. वहीं सदन में 94 काम रोको प्रस्ताव आए थे.
विपक्ष से अजय चंद्राकर बने उत्कृष्ठ विधायक
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा उत्कृष्ट पुरस्कार की घोषणा की है. सत्ता पक्ष की तरफ से उत्कृष्ट विधायक के रूप में संतराम नेताम और विपक्ष की तरफ से उत्कृष्ट बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर को चुना गया है. वहीं विधानसभा में कवरेज के लिए प्रिंट मीडिया में उत्कृष्ट पत्रकार के रूप में यशवंत घोटे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में जुल्फिकार अली जो उत्कृष्ट पत्रकार की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें-