Chhattisgarh: विधायक ने सदन में बोली इंग्लिश तो स्पीकर का चढ़ा पारा, बोले- 'यह आपकी...'
Chhattisgarh News: छत्तीगढ़ विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. होली की छुट्टी के बाद दूसरे चरण का बजट सत्र काफी हंगामेदार हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) की तीखे तेवर देखने को मिले हैं. महंत ने अपनी ही पार्टी के विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है. इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस विधायक को भी नसीहत दी.
अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं महंत
वैसे तो विधानसभा स्पीकर महंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पहली बार विधानसभा में उनके सख्त तेवर देखने को मिले. सबसे वरिष्ठ नेता होने के नाते विपक्ष के नेता भी डॉ. चरणदास महंत को काफी मानते हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार विधानसभा अध्यक्ष सदन में सदस्यों को नसीहत देते हुए दिखे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ल को महंत ने फटकार लगा दी.
सदन में इंग्लिश बोलने पर माहौल हुआ गर्म
आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार को घेरा है. उन्होंने गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया. इस दौरान अमितेश शुक्ल अंग्रेजी में बात करने लगे. इसे सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नाराज हो गए. उन्होंने अमितेश से कहा कि आप सदन में इंग्लिश में बात न करें. महंत ने साफ कह दिया कि यहां बहुत से लोग अंग्रेजी नहीं समझते हैं और ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है.
इससे पहले भी महंत ने दिखाए थे तीखे तेवर
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी विधानसभा अध्यक्ष के सख्त तेवर देखने को मिले थे. बेरोजगारी दर को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस हो रही थी. बीजेपी ने सरकार के बेरोजगारी दर वाले आंकड़े पर सवाल उठाया था जिस पर सत्ता पक्ष फसता नजर आया और सदन में आपत्ति जताई गई. इस तीखी नोकझोंक के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुझे जो विषय गंभीर लगेगा, उस पर जितने चाहे पूरक प्रश्न आएं मैं चर्चा कराऊंगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पलामू टाइगर रिजर्व की ओर बढ़ा बाघ, सूरजपुर-बलरामपुर के जंगलों में डेढ़ महीने गुजारे