Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. अब यात्रियों को कड़ी धूप में खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पडेगा. क्योंकि बहुत जल्द ही नगर निगम यहां एसी बस स्टॉप बनाने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम की महापौर परिषद में फैसला ले लिया गया है. महापौर नीरज पाल ने अधिकारियों को बस स्टॉप बनाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
भिलाई नगर निगम के महापौर परिषद ने लिया फैसला
दरसअल नीरज पाल की अध्यक्षता में निगम आयुक्त रोहित व्यास और अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में महापौर परिषद की बैठक हुई. इसमें महापौर परिषद ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृति दी है. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसी बैठक में भिलाई शहर में एसी बस स्टॉप बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया. अब भिलाई में वातानुकूलित बस स्टॉप बनाया जाएगा. इस एसी बस स्टॉप में सभी सुविधाएं होंगी.
प्राइवेट एजेंसी को दिया जाएगा ठेका
बस स्टॉप के लिए प्राइवेट एजेंसी को ठेका दिया जाएगा. लेकिन प्राइवेट एजेंसी को निगम केवल जगह उपलब्ध कराएगा और विज्ञापन बोर्ड आदि लगाने के एवज में एजेंसी पूरा काम करेगी. नेशनल हाईवे के किनारे की जगह को प्राथमिकता देते हुए स्थान का चयन किया जा रहा है. निगम का मानना है कि एसी बस स्टॉप बन जाने से अवैध कब्जे से भी मुक्ति मिलेगी. वहीं राहगीरों को गर्मी के दिनों में पसीना नही बहाना पड़ेगा. आने वाले दिनों में लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.
गर्मियों में लोगों को मिलेगी राहत
निश्चित तौर पर एसी युक्त बस स्टॉप बनने से बस यात्रा करने वाले उन यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी जो रोजाना बस से सफर करते हैं. यात्री एसी युक्त बस स्टॉप में रुक कर बस का इंतजार कर सकते हैं. इसके साथ ही यात्रियों को भीषण गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर नगर निगम का निकला दिवाला, वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं