Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक कारोबारी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि व्यापारी गेवरचंद खत्री लोगों को ब्याज में रुपए दिया करता था. व्यापारी पिछले 5 दिन से लापता था. पुलिस ने जब तलाश की तो व्यापारी के घर के एक कमरे में व्यापारी की लाश मिली. मृत व्यापारी के हाथ और पैर कपड़ों से बंधे हुए थे और गले में भी कपड़े का फंदा था. ऐसे में पुलिस ने व्यापारी की हत्या की आशंका जताई है.
वही कमरे से बहीखाता और अहम दस्तावेज भी गायब हैं, फिलहाल पुलिस घर में लगे सीसीटीवी की मदद से हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था और गेट से लेकर पूरे घर में ताला लगा हुआ था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लगातार तलाश करने पर भी व्यापारी का कुछ पता नहीं चल रहा था. जिसके बाद पुलिस घर का ताला तोड़ा. जिसके बाद व्यापारी के कमरे से उसकी लाश पुलिस ने बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बस्तर एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि कुम्हारपारा के रहने वाले 65 वर्षीय गेवरचंद खत्री पेशे से व्यापारी थे और ब्याज देते थे. बीते बुधवार को गेवरचंद खत्री के परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस बीते 4 दिनों से लापता व्यापारी की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं परिवार वालों से भी पूछताछ की गई. परिजनों ने बताया कि उनके घर में ताला लगा हुआ था. ऐसे में घर वालों ने भी उनके बाहर रहने की आशंका जताई. जिसके बाद शनिवार को परिवारवालो की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया और व्यापारी के कमरे में भी लगा ताला तोड़ा गया. कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में व्यापारी की लाश मिली.
क्या कहा एसपी ने?
एएसपी ने बताया कि व्यापारी के हाथ और पैर कपड़े से बंधे हुए थे. साथ ही गले में भी कपड़ा बंधा हुआ था. ऐसे में प्रारंभिक जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यापारी की गला घोंटकर हत्या की गई है. वहीं उनके कमरे से बहीखाता और हिसाब किताब के अन्य दस्तावेज भी गायब है. इधर मौके पर फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई और टीम ने बारीकी से पूरे घर की जांच की. एएसपी ने बताया कि घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक कई महीनों से वह ब्याज में रुपये रहे थे. पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या की आशंका जताते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. वहीं घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. इधर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा.