Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए उप-चुनाव आज, सुरक्षा के किए गये कड़े इंतजाम
छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों के उप-चुनाव के लिए आज मतदान होंगे. जानकारी के अनुसार वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से हो होगी, वहीं वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ में ही काउंटिंग भी होगी.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए उप-चुनाव आज, सुरक्षा के किए गये कड़े इंतजाम chhattisgarh by-eelction for three-tier panchayat bodies in 28 districts being held today in tight security Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए उप-चुनाव आज, सुरक्षा के किए गये कड़े इंतजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/07/38d3e3199aea69b00144ba815cabf287_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh By-election: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के 504 सदस्यों के उप-चुनाव के लिए आज मतदान होंगे. इसके साथ ही 2 जिलों की कई ग्राम पंचायतों में 8 सरपंचों के लिए भी सामान्य मत डाले जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजान किये गये हैं.
कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने की तैयारी
अधिकारी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए हर पोलिंग बूथ पर एक स्वास्थ्यकर्मी तैनात किया गया है. वहीं पोलिंग बूथ का प्रत्येक सदस्य मास्क, हैंड सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी कोरोना नियमों का पालन करेंगे.अधिकारी ने यह भी बताया कि वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से हो रही है, वहीं वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ में ही काउंटिंग भी होगी.
चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले की पांच और कोरिया जिले की तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए सामान्य चुनाव होंगे वहीं तीन जिलों रायगढ़, सूरजपुर और बीजापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए उप-चुनाव होंगे. इस दौरान 28 जिलों में 27 जनपद पंचायत सदस्य, 144 सरपंच और 330 पंचों के लिए भी उप-चुनाव हो रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि सामान्य और उप-चुनाव को मिलाकर कुल 1288 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके लिए कुल 1066 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. अधिकारी के मुताबिक स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
गाय ने तीन आंखों वाली बछिया को दिया जन्म, लोगों को पता चला तो दूर दूर से आकर करने लगे यह काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)