Chhattisgarh By-Election: छत्तीसगढ़ में पंचायत उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, जानें सीट और प्रत्याशियों से जुड़ी पूरी डिटेल
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Chhattisgarh By-Election: छत्तीसगढ़ में पंचायत उप चुनाव लिए मतदान सुबह से 7 बजे से शुरू हो गया है, दोपहर 3 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1066 बूथ बनाए हैं. हर केंद्र पर मतदान दल के साथ 2 सुरक्षाकर्मी और 1 स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेंगे. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मतदान करवाना राज्य निर्वाचन आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 330 पंच पदों के लिए 733 प्रत्याशी, 152 सरपंच पदों के लिए 455 प्रत्याशी मैदान में हैं.
3 जिला पंचायत और 30 जनपद पंचायत सदस्यों के लिए मतदान
रायगढ़, सूरजपुर और बीजापुर में 1-1 पद के लिए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा और पंचायत के सदस्यों 30 पदों के लिए लिए इन जिलों में चुनाव होगा. बिलासपुर जिले में 2, मुंगेली जांजगीर चांपा, सूरजपुर, बलौदा बाजार, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर और सुकमा में 1-1 जनपद पंचायत सदस्य का चुनवा होगा. जशपुर 3, रायपुर, बलरामपुर, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी और बेमेतरा में 2-2, राजनांदगांव में 5 जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव होगा.
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को 5 दिन पहले ही खाली करवा लिया है, जहां तोजना सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाने की अपील की है. मतदाताओं के मतदान कक्ष में प्रवेश से पहले थर्मल स्केनिंग की जायेगी वहीं सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज़ लग चुके अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-
गाय ने तीन आंखों वाली बछिया को दिया जन्म, लोगों को पता चला तो दूर दूर से आकर करने लगे यह काम