Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायुपर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को विधानसभा का उपचुनाव होना है. यह विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है यहां से पूर्व मंत्री और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक रहे हैं.


लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाया इसके बाद यह रायुपर सिटी साउथ सीट खाली हुई. इस सीट से बीजेपी ने रायपुर से दो बार के महापौर रहे और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. रायपुर दक्षिण सी


सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल के खासम खास माने जाते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि इस विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है यहां पार्टी सुनील सोनी को बड़े मार्जिन से जितवाकर विधानसभा पहुंचाने की तैयारी है.


वहीं दूसरी और कांग्रेस ने यहां से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण का उम्मीदवार बनाया है. कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी भी किसी ब्राह्मण कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतरेगी लेकिन बीजेपी ने ओबीसी व्यापारी पर दाव लगाया तो वहीं कांग्रेस ब्राह्मण वोट बैंक के सहारे दक्षिण विधानसभा में बीजेपी के मजबूत गढ़ को फतह करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस में अभी से ही कलह शुरू हो गई है. यहां कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने नामांकन फार्म खरीद लिया है. 


रायपुर महापौर रहे प्रमोद दुबे और पूर्व में दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन फार्म खरीदा है. ऐसे में चुनाव के पहले ही कांग्रेस के सामने पहली चुनौती यही होगी कि कैसे पार्टी के अंदर का कलह समाप्त किया जाए और रूठो को मनाया जाए. फिर एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरे, हालांकि कांग्रेस के प्रदेश 


अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ कर दिया है कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जीतने के लिए काम करें कांग्रेस के उच्च सूत्रों की मानें तो यह दोनों लोगों को मना लिया जायेगा और इस बार उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में है.


इसे भी पढ़ें: धार में सोयाबीन के दाम नहीं मिलने पर किसान ने जलाई फसल, दिग्विजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज