Chhattisgarh: साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला, 18 लाख PM आवास, किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस
Chhattisgarh Cabinet Decisions: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ सरकार के गठन के बाद कैबिनेट के पहली बैठक की.
![Chhattisgarh: साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला, 18 लाख PM आवास, किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस Chhattisgarh Cabinet Decision first meeding chaired by CM Vishu Deo Sai Chhattisgarh: साय कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला, 18 लाख PM आवास, किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/2f8b86399997af4aa1104d2dfe4ba9031702555634301490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में गरीबों के लिए 18 लाख पीएम आवास बनाने का फैसला किया गया. साथ ही 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा. बैठक के बाद सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस को संबोधित किया और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ''आदिवासी समाज का जितना सम्मान बीजेपी ने किया है उतना और किसी भी पार्टी ने नहीं किया है.'' सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के निर्णय की समीक्षा करेंगे और उनमें क्या उचित है या नहीं के हिसाब से फैसले लेंगे. वहीं, शराबबंदी के सवाल पर विष्णु देव साय ने मुस्कुरा कर चुप्पी साध ली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)