Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज  9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम विष्णु देव साय का बयान सामने आया है. 


मंत्री पद की शपथ के बाद सीएम की प्रतिक्रिया


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह सभी छत्तीसगढ़ के हित के लिए काम करेंगे. मीडिया से बातचीत करने के दौरान 9 नए कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'सभी मंत्री छत्तीसगढ़ के कल्याण के लिए काम करेंगे. मैं उन्हें बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं.' बता दें वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में तीन सदस्य- मुख्यमंत्री साय और दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा हैं. उन्होंने 13 दिसंबर को शपथ ली थी. 


आज मंत्री पर की शपथ में एक महिला मंत्री के नाम की चर्चा सबसे अधिक रही. विष्णुदेव साय सरकार में इकलौती महिला लक्ष्मी राजवाड़े को जगह मिली है, जो सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले की रहने वाली है. लक्ष्मी ने विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की टिकट से भटगांव विधानसभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस से दो बार लगातार विधायक रहे पारसनाथ राजवाड़े को 40 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित कर दिया. लक्ष्मी राजवाड़े ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी गई. इसके अलावा लक्ष्मी को पहली बार में ही मंत्री बनने का मौका मिला है.


इन क्षेत्रों से चुने गए मंत्री


बता दें, सीएम विष्णु देव साव बिलासपुर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय सरकार में सरगुजा संभाग से चार, बिलासपुर संभाग से तीन, रायपुर और दुर्ग संभाग से दो-दो और बस्तर संभाग से एक सदस्य हैं. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भाजपा ने पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है. भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस 35 सीट ही हासिल कर सकी. राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ, 13 दिनों तक 26 वार्डों में लगेगा शिविर