Surajpur News: छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने आज राजभवन में पद की शपथ ली. विष्णुदेव साय सरकार में इकलौती महिला लक्ष्मी राजवाड़े को जगह मिली है, जो सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले की रहने वाली है. लक्ष्मी ने विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की टिकट से भटगांव विधानसभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस से दो बार लगातार विधायक रहे पारसनाथ राजवाड़े को 40 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित कर दिया. गौर करने वाली बात है कि लक्ष्मी राजवाड़े ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी गई. यही नहीं लक्ष्मी को पहली बार में ही मंत्री बनने का मौका मिला है.
लक्ष्मी राजवाड़े को मिला मौका
सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री बनाई गई हैं. सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम वीरपुर की लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई थी. लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान में जिला पंचायत सूरजपुर के सदस्य के अलावा बीजेपी महिला मोर्चा सूरजपुर की जिला अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता. लक्ष्मी ने बीए सेकंड ईयर तक की पढ़ाई की है.
बीजेपी की सक्रीय कार्यकरता थीं लक्ष्मी राजवाड़े
बता दें कि, लक्ष्मी राजवाड़े शुरू से ही बीजेपी संगठन में सक्रिय रही है. वे प्रदेश संगठन द्वारा दिए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करती रही है. यही वजह है कि उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें प्रदेश संगठन ने बीजेपी महिला मोर्चा सूरजपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. साथ ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले ही लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भटगांव विधानसभा से फाइनल कर दिया था. जिसका लाभ उठाते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने क्षेत्र में दिन रात एक कर संघर्ष किया और भटगांव से लगातार दो बार विधायक रहे पारसनाथ राजवाड़े को हराकर जीत भी हासिल की.
मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया- लक्ष्मी
शपथ ग्रहण करने के बाद बीजेपी विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, 'बीजेपी ने मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया है. मुझे खुशी है कि मैं सिर्फ भटगांव विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी. पीएम मोदी की गारंटी में सब कुछ संभव है. महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी.'