Chhattisgarh Cabinet Expansion: विष्णु सरकार को आज मिलेंगे 9 मंत्री,राजभवन में शपथ की तैयारी पूरी, ये बड़े नाम सबसे आगे
Chhattisgarh New Cabinet: आज छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के 9 मंत्रियों का शपथग्रहण होना है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. विष्णुदेव साय पहले ही मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर चुके है.
Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपना पदभार पहले ही ग्रहण कर चुके है. आज उनके मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने की बारी है. विष्णुदेव साय आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले है. जिसको लेकर राजभवन में विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाने की तैयारियां की गई है. आपको बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्रियों को निर्वाचित किया जाता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मंत्रिमंडल में पहले ही शामिल हो चुके है. ऐसे में 10 और मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल जाएगा.
8 मंत्रियों के नामों पर बनी सहमति, 2 पर असमंजस
पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. उनके नाम दिल्ली से फाइनल हो चुके है. अब उनके नाम का राजभवन में प्रस्ताव भेज दिया गया है. ऐसे में आज सुबह 11 बजे के करीब राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. स्टेट गैरेज के अधिकारियों को गाड़ी तैयार करने के आदेश दे दिए गए है. बताया जा रहा है कि अभी 8 विधायकों के नामों पर तो सहमति बन गए है जिन्हें मंत्री बनाया जाना है.
हालांकि, अभी दो नामों पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं स्टेट गैरेज के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अभी 11 गाड़ियों को तैयार करने का निर्देश आया है. इन गाड़ियों को अभी पुलिस लाइन नहीं भेजा गया है जब उनके पास निर्देश आएगा तब इन्हें पुलिस लाइन में भेजा जाएगा.
नए और पुराने चेहरे होंगे मंत्रिमंडल का हिस्सा
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तरफ से अपने बयान में पहले ही स्पष्ट तौर पर कहा जा चुका है कि मंत्रिमंडल में पुराने और नए चेहरों का समावेश होगा. वहीं मंत्री बनने की रेस में जिन विधायकों का नाम चर्चाओं में है उनमें दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ओपी चौधरी,लखन लाल देवांगन, डोमन लाल कोर्सेवाडा लक्ष्मी राजवाड़े और सिद्धेश्वरी पैकरा के नाम शामिल है. वैसे फिलहाल बताया यहीं जा रहा है कि राजभवन में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी की गई है दो नामों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: 15 साल पुराने मामले में सजा, फिर जमानत, मंत्री अमन अरोड़ा बोले- 'मेरी विधानसभा की सदस्यता...'