Raipur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) से पहले सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट में फेरबदल की संभावना है. संगठन में बदलाव के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट में बदलाव के संकेत आज (13 July) खुद दिया है. रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा मंत्रिमंडल के फेरबदल के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए. इस बयान के बाद अब राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट में परिवर्तन की चर्चा ने तेज हो गई है. 


दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर चांपा जिला रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले दीपक बैज को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि संगठन में अलग-अलग लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है. मोहन मरकाम का दो कार्यकाल कंप्लीट हो गया था और सभी प्रदेशों में बदलाव हो रहे हैं. रायपुर महाधिवेशन में पारित हुआ था कि संगठन में 50 प्रतिशत सीट 50 साल से कम उम्र वालों को मिले. हमारे यहां इसकी शुरुआत हो गई है. 42 साल के नौजवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कमान सौंपा गया है.



मंत्रिमंडल में नए चेहरों की मिल सकती है जगह


इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के मंत्रिमंडल में परिवर्तन पर पूछे गए सवाल पर बघेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन और सत्ता में बदलाव हो रहे है. पहले टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गए और अब 4 साल से पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम को हटा कर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है और कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. 


क्या कांग्रेस रूठे नेताओं को मनाने की कोशिश कर रही?


सवाल ये उठता है किछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज 4 महीने ही बचे हैं. लेकिन ऐसे वक्त में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक के बाद लगातार बड़े बदलाव कर रही है. पहले लगातार नाराज चल रहे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया. इसके बाद मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी गई. अब मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी चल रही है. कयास ये लगाए जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी ये बदल क्या रूठे और नाराज नेताओं को मनाने और उनको सम्मान देने के लिए क्या ये कदम उठा रही है? वहीं देखने वाली बात ये होगी कि क्या रूठे नेता 4 महीने के सम्मान से संतुष्ट होंगे?


Chhattisgarh Politics: दीपक बैज को मिली कांग्रेस की कमान तो रमन सिंह ने CM भूपेश पर कसा तंज, बोले- एक तरफ उनको आधी कुर्सी...'


रविशंकर प्रसाद पर सीएम ने किया तंज


इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुए हिंसा बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर भी सीएम बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कब बोलना है ,नहीं बोलना है. रविशंकर प्रसाद तय करेंगे? रविशंकर अपनी चिंता करें कि वो मंत्रिमंडल से क्यों हटाए गए. आज तक खोज रहे हैं. अमेरिका की कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़े थे क्या इस लिए तो नहीं. थोड़ा सा खुलासा कर लें. क्यों हटाया गया इतना सीनियर मिनिस्टर को? सुप्रीम कोर्ट के बड़े जाने माने वकील है. उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल के फेंका गया.