Chhattisgarh Cabinet Reshuffle: चुनाव से पहले भूपेश बघेल कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, पूर्व PCC चीफ मोहन मरकाम की एंट्री
Chhattisgarh Cabinet Reshuffle: गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दिया है. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
Bhupesh Baghel Cabinet Reshuffle: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस ने सबको हैरान कर दिया है. 23 घंटे में राजनीति बड़ा फेरबदल हुआ है. आज (14 July) कैबिनेट में विस्तार होने जा रहा है. दो दिन पहले तक पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम को मंत्री बनाया जा रहा है. गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री के इस्तीफा के बाद मोहन मरकाम की कैबिनेट में एंट्री हो रही है. आज सुबह 11:30 बजे मोहन मरकाम का राजभवन शपथ ग्रहण समारोह है और माना जा रहा है कि मोहन मरकाम को स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
आज सुबह 11:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह
दरअसल राजभवन शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक दिन पहले से ही तैयारी कर ली गई है. आज सुबह 11 बजे के आस पास सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट के सभी 12 सदस्य राजभवन पहुंचेंगे. इसके बाद मोहन मरकाम को राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन शपथ दिलाएंगे. इस दौरान मंत्रियों के विभागों की नई सूची भी जारी हो सकती है. क्योंकि नए मंत्री बनाए जाने के बाद विभाग में भी बदलाव की संभावना है. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बयान दे चुके है की विभागों में भी बदलाव होने वाले है.
वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जो हालही में डिप्टी सीएम बने है उनके विभागों में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने पिछले साल पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था और मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग की जिम्मेदारी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सौप दी थी.
24 घंटे में संगठन के साथ सत्ता में बड़ा फेरबदल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. बुधवार रात को कैबिनेट के साथ विधायक दल की मीटिंग सीएम हाउस में हुई. इसके बाद कुछ देर बाद ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटा दिया गया और लोकसभा सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान सौंप दी गई. लेकिन फेरबदल का सिलसिला यहां खत्म नहीं हुआ सुबह होते होते ये चर्चा होने लगी की मंत्रीमंडल में भी फेरबदल होगा.
इसका इशारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद किया. फिर मोहन मरकाम के रायपुर बंगले में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और देर शाम तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही ये पुष्टि कर दी की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा स्वीकृत किया गया है और मोहन मरकाम को मंत्री बनाया जा रहा है.
कैबिनेट में फेरबदल के बाद क्या होगा नया समीकरण ?
छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले कांग्रेस बस्तर संभाग में मजबूत दिखाई दे रही है. क्योंकि सरगुजा संभाग में पहले 3 मंत्री थे. डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,अमरजीत भगत और प्रेमसाय सिंह टेकाम लेकिन टेकाम के इस्तीफा के बाद अब बस्तर संभाग को कवासी लखमा के बाद दूसरे मंत्री के रूप में मोहन मरकाम मिल जाएंगे. इसके अलावा बस्तर संभाग के लोकसभा सांसद दीपक बैज को ही कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान सौंपी है. यानी बस्तर संभाग में कांग्रेस 3 बड़े नेता पॉवरफुल पोस्ट में आ गए है.