Chhattisgarh Schemes: छत्तीसगढ़ में चल रही योजना का अध्ययन करने के लिए उत्तराखंड के अधिकारी आएंगे. इसके पहले भी छत्तीसगढ़ की इस योजना की सराहना कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कैंम्पा योजना के अंतर्गत मृदा एवं जल संरक्षण क्षेत्र में किये गए कामों का अध्ययन करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के वन अधिकारी 18 जनवरी को तीन दिवसीय दौर पर छत्तीसगढ़ आएंगे. 


कैंम्पा योजना की कर चुके हैं सराहना


गौरतलब है कि भारत सरकार के वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 9 नवंबर को  गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय प्राधिकरण कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में कैंम्पा योजना के अंतर्गत मृदा एवं जल संरक्षण के अभिनव प्रयासों की सराहना की गई थी.


उत्तराखंड के ये वन अधिकारी करेंगे अध्ययन


जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार और अपर मुख्य वन संरक्षक जी.एस. पाण्डेय छत्तीसगढ़ आएंगें. ये दोनों अधिकारी क्रमशः उत्तराखण्ड कैंम्पा योजना के कार्य समिति के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं. इन अधिकारियों के साथ अल्मोड़ा जिले के वन प्रभाग रानीखेत के प्रभागीय अधिकारी उमेशचंद्र तिवारी भी शामिल रहेंगे.


अपने राज्य में योजना को शामिल कर सकते हैं


छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययन भ्रमण के दौरान ये अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य में कैम्पा योजना अंतर्गत मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित अभिनव कार्यों का अवलोकन करेंगे और अध्ययन के बाद उत्तराखण्ड राज्य में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित अभिनव कार्यों को अपने राज्य की कैम्पा योजना की वार्षिक कार्य योजना में शामिल करेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Train News: विशाखापट्टनम से जगदलपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री