Bhanupratappur By-election: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से बलात्कार के गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.


साथ ही ब्रह्मानंद नेताम के झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस को भी आवेदन दिया है. मोहन मरकाम का कहना है कि उनके पास मौजूद एफआईआर की कॉपी में बकायदा ब्रह्मानंद नेताम अभियुक्तों में से एक है ऐसे में उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, साथ ही नामांकन भरने के दौरान भी ब्रह्मानंद नेताम ने शपथ पत्र में इस अपराधिक मामले की जानकारी छुपाई है, ऐसे में झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस से जांच की मांग भी कांग्रेस कर रही है.



सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ महतारी का यह अपमान प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. क्या भाजपा ऐसे व्यक्ति से अपना कमल छीनेगी? स्वस्थ लोकतंत्र में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों के बीच जनता चुनाव चाहती है. नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को प्रत्याशी बनाकर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है.



हालांकि बीजेपी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम इस पूरे मामले को कांग्रेस का षड्यंत्र बता रहे हैं. ब्रह्मानंद नेताम का कहना है कि कांग्रेस उपचुनाव में अपनी हार को लेकर पूरी तरह से घबराई हुई है, ऐसे में उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है. शपथ पत्र को लेकर ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि उनके खिलाफ ऐसा कोई भी मामला जमशेदपुर थाने में दर्ज नहीं है. ऐसे में इसे शपथ पत्र में शामिल करने का सवाल ही नहीं उठता, कुल मिलाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है लेकिन कांग्रेस अपने षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएगी.


भानुप्रतापपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार खींचतान जारी है, दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, हालांकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर मोहन मरकाम ने काफी गंभीर आरोप लगाया है, और इसको लेकर प्रेसवार्ता करने के बाद सोमवार को अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी प्रत्याशी  को बलात्कार के मामले में अभियुक्त ठहराते हुए उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की. 
इसके अलावा संबंधित पुलिस थाना में भी पहुंचकर मोहन मरकाम ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान झूठे शपथ पत्र के खिलाफ भी पुलिस को आवेदन देकर इसकी जांच करने की मांग की है.


मोहन मरकाम का कहना है कि इस तरह से संगीन आरोप में संलिप्त बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ने का कोई हक नहीं बनता  ब्रह्मानंद नेताम नाबालिग से बलात्कार के मामले में अभियुक्तों में से एक है, बकायदा इसकी f.i.r. कॉपी भी है, ऐसे में वह अपने किए हुए इस कृत्य से मुखर नहीं सकते ,कांग्रेस चाहती है कि उनका नामांकन रद्द किया जाए और झूठे शपथ पत्र के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें.


वहीं ब्रह्मानंद नेताम का कहना है कि जो भी आरोप उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है ,वह कभी जमशेदपुर गए ही नहीं और ना ही ऐसे अपराधिक मामले में वे संलिप्त है, कांग्रेस लाख कोशिशे कर ले लेकिन अपने षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएगी, और भानुप्रतापपुर की जनता उन्हें ही भारी मतों से जीताकर विधायक बनाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में दल बदलने का सिलसिला हुआ शुरू, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन