Chhattisgarh Candidates Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित, इनका कटा टिकट
Chhattisgarh Election 2023 News: कांग्रेस ने अपने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया है. कांग्रेस ने 22 सिटिंग MLA के टिकट काट दिए है, 71 विधायकों में 49 विधायकों पर फिर से दांव लगाया है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बचे 7 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है. इसमें से 6 सिटिंग एमएलए में से 2 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा किया है और 4 विधायकों के टिकट काट दिए गए है. इसमें कई बड़े नाम शामिल है. वहीं संसदीय सचिव शकुंतला साहू और महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर का टिकट काटा गया है.
कांग्रेस ने 4 विधायकों की टिकट काट दिया
दरअसल, कांग्रेस ने अलग-अलग तीन लिस्ट में अपने 90 प्रत्याशियों के नाम जारी किए है. तीसरी लिस्ट में रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा, बैकुंठपुर से अंबिका सिंह देव को फिर टिकट दिया गया है. इसके अलावा कसडोल से संदीप साहू, सिहावा से अंबिका मरकाम, धमतरी से ओमकार साहू, सरायपाली से चतुरीनंद और महासमुंद डॉ. रश्मि चंद्राकर को टिकट दिया गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी ने महासमुंद से विनोद सेवनलाल चंद्राकर, कसडोल से शकुंतला साहू, सरायपाली से किस्मतलाल नंद और सिहावा लक्ष्मी ध्रुव का टिकट कटा है.
कांग्रेस ने 71 में से 22 विधायकों का टिकट काटा
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इसमें 8 विधायकों के टिकट काटे गए थे. इसके बाद 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की गई इसमें 10 विधायकों की टिकट कटी और अब 7 विधायकों के लिस्ट में 4 विधायकों की टिकट काट दी गई है. यानी अब तक कांग्रेस ने 22 सिटिंग MLA के टिकट काट दिए है. इसके अनुसार कांग्रेस ने 71 विधायकों में 49 विधायकों पर फिर से दांव लगाया है. इसमें सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल है जिनको फिर से टिकट दी गई है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने इन विधायकों का टिकट काटा
नवागढ़ से विधायक रहे गुरुदयाल सिंह बंजारे की टिकट काट कर कैबिनेट मंत्री गुरू रुद्र कुमार को टिकट दिया गया है. पंडरिया विधानसभा से ममता चंद्रकार की टिकट कटी है. डोंगरगढ़ से भुनेश्वर सिंह बघेल,खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनूप नाग,कांकेर से शिशुपाल शोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम और दंतेवाड़ा से देवती कर्मा की जगह उन्ही के बेटा छबिंद्र कर्म को टिकट दिया गया है. मनेंद्रगढ़ से विनय जायसवाल, प्रतापपुर से पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह, लैलूंगा से चक्रधर सिदार, बिलाईगढ़ से चंद्रदेवराय,रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, धरसीवां अनीता योगेंद्र शर्मा, जगदलपुर से रेखचंद जैन, पाली तनखार से मोहित केरकेट्टा, सामरी से चिंतामणी महाराज का टिकट काटा गया है.