Chhattisgarh News: पत्थर की खदान में गिरी कार, सरपंच की माता-पिता और पत्नी के साथ मौत, इस तरह बेटी ने बचाई जान
Sarangarh News: हादसा सारंगढ़ जिले के टीमरलगा गांव में हुआ. वहां के सरपंच की कार ओपन पत्थर खदान में गिर गई. इस हादसे में उनकी पत्नी और माता-पिता की पानी में डूबने से मौत हो गई. बेटी ने तैरकर जान बचाई.
![Chhattisgarh News: पत्थर की खदान में गिरी कार, सरपंच की माता-पिता और पत्नी के साथ मौत, इस तरह बेटी ने बचाई जान Chhattisgarh car fell in mine in Sarangarh sarpanch died along with his parents and wife daughter saved her life by Swimming ANN Chhattisgarh News: पत्थर की खदान में गिरी कार, सरपंच की माता-पिता और पत्नी के साथ मौत, इस तरह बेटी ने बचाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/15c652e1b6113463d595ed378808de131672388567557271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. वहां की एक पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत होने की खबर है. एक युवती तैर कर खदान से बाहर निकली तो उसकी जान बच गई.बाकी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई.कार में सरपंच के माता-पिता,पत्नी और एक बेटी थी सवार.हादसे के बाद शुक्रवार सुबह मौके पर पुलिस अमला पहुंचा.शव को बाहर निकाला जा रहा है.
सारंगढ़ में बड़ा सड़क हादसा
दरअसल ये हादसा जिले के टीमरलगा गांव में हुआ है.टीमरलगा में सड़क किनारे ढेर सारे सड़क किनारे ओपन पत्थर खदान है.बड़े खदानों में 12 महीनों पानी भरा रहता है.गुरुवार को इसी गांव का सरपंच महेंद्र पटेल अपने पूरे परिवार के साथ ओडिशा से वापस घर की तरफ लौट रहा था.अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खदान में जा गिरी.कार में सवार महेंद्र पटेल,उसके माता पीता,पत्नी और एक 15 साल की बेटी सवार थी.पानी में डूबने के बाद बेटी कार से बाहर निकलने में सफल रही. वह तैर कर खदान से बाहर निकल गई.उससे उसकी जान बच गई और बाकी सभी सवारों की कार में फंस जाने की वजह से पानी में डूबने से मौत हो गई.
खदान में तैरते मिली सरपंच की लाश
हादसे के बाद शुक्रवार सुबह भारी भीड़ मौके पर जुट गई.वहीं एक बॉडी खदान में तैरते हुए दिखाई दी.तो जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एक बॉडी को खदान से बाहर निकाला.मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये बॉडी सरपंच की है.वहीं सरपंच के माता पिता और पत्नी की बॉडी कार के साथ खदान में डूबी है.उन्हें निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगाया है.जल्द ही बाकी शवों को भी बाहर निकाला जाएगा.इस घटना की जिले के एसपी राजेश कुकरेजा ने की पुष्टि की है.
पुलिस करेगी हादसे की पूरी जांच
इस बॉडी निकलने के बाद इस मामले पुलिस की जांच शुरू हो जाएगी.आखिर ये हादसा कैसे हुआ.15 साल की बच्ची से भी पूछताछ होगी.इस हादसे को शुरुआती जांच में यही बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर खदान में जा गिरी.इसके अलावा जांच के अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की नजर है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)