Chhattisgarh CBSE 12th Topper Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से नमन शर्मा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. नमन ने सीबीएसई में 98 फीसदी अंक हासिल किया है. स्टेट टॉपर नमन शर्मा से एबीपी न्यूज ने फोन पर खास बातचीत की है. इसमें नमन शर्म ने अपने सफलता का राज बताया. इसके अलावा जेईई की तैयारी की संघर्ष की कहानी भी बताई.
दरअसल, रायपुर के द्रोणाचार्य स्कूल के छात्र नमन शर्मा ने 12 वीं बोर्ड में 98 फीसदी अंक हासिल किया है. ये नमन के लिए बहुत खुश होने का जश्न मनाने का समय है, लेकिन नमन इसे सेलिब्रेट भी नहीं करेंगे. वो आज भी पढ़ाई करेंगे क्योंकि कल टेस्ट है. आखिर इतनी पढ़ाई नमन क्यों कर रहे है. इसका जवाब ये है कि नमन को आईआईटियन बनना है. इसी सपने को पूरा करने के लिए नमन रोजाना 12- 12 घंटे पढ़ाई कर रहे हैं.
सीबीएसई बोर्ड के साथ जेईई की कोचिंग करते हैं
नमन ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि वो एनसीआरटी की किताब पढ़ते हैं. रोजाना 12 - 12 घंटे की पढ़ाई होती है. इसमें वो स्कूल और कोचिंग को मैनेज करते हैं. पढ़ाई में उन्हें स्कूल और कोचिंग के टीचर्स का सपोर्ट मिल रहा है. इस वजह से वो एक साथ दोनों की पढ़ाई को मैनेज कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को लगता है की एक साथ दोनों की तैयारी करने पर बोर्ड का रिजल्ट खराब हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं.
आईआईटियन बनने का सपना
नमन ने अपने परिवार के बारे में बताया की उसके घर में माता पिता के साथ एक बहन है. पिता रायगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. माता पिता रायगढ़ में रहते हैं. दीदी मुंबई में पढ़ाई करती हैं. पूरा परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. पिता की नौकरी के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में बस गए हैं. नमन ने बताया की वो पिछले 2 साल से रायपुर में पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले साल से जेईई की तैयारी कर रहे हैं. आईआईटी में जाना उनका सपना है.
उन्होंने बताया कि इंट्रेस्ट कंप्यूटर और साइंस में है. एरोनॉटिक्स साइंस में भी काफी दिलचस्पी है. इसके अलावा नमन ने अपने डेली रूटीन को लेकर बताया कि उनका पूरा दिन लिखाई - पढ़ाई में ही निकल जाता है. कभी कभी वो रुचि अनुसार, चेस खेलना पसंद करते हैं. भविष्य में साइंस में आगे बढ़ना चाहते हैं. आईआईटी जाने के लिए है पूरी मेहनत कर रहे हैं.