CG Godhan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के लिए वैसे तो कई योजनाएं चला रही है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. ऐसे ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना का लाभ उठाकर पथरिया के सुरेश यादव ने इस योजना से 80 हजार रुपये कमाए और अपनी बेटी का शादी करने का सपना साकार किया है. आइए जानते हैं सुरेश यादव को इस योजना लाभ कैसे मिला.


रुपये नहीं होने की वजह से बेटी की शादी नहीं कर पा रहे थे सुरेश


छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही गोधन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. पथरिया में सुरेश यादव गौठान में पहाटिया के रूप में काम करते हैं. गोधन न्याय योजना का सबसे अधिक लाभ पहाटिया अर्थात चरवाहों ने कमाया है. सुरेश यादव ने बताया कि मेरे लिए अपनी बेटी का हाथ अच्छे दामाद के हाथ में सौंपने का सपना था. मैं धूमधाम से शादी करना चाहता था लेकिन यह भी नहीं चाहता था कि शादी से किसी तरह से अधिक वित्तीय भार मुझ पर आये.


ऐसे कराई बेटी की शादी


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना आई और इससे मुझ जैसे पहाटियों के लिए भी आर्थिक आय बढ़ाने के अवसर आये. मैंने गोधन न्याय योजना के माध्यम से 80 हजार रुपए की आय अर्जित की. पड़ोस के गांव में बेटी की शादी की. घर के मरम्मत में भी कुछ राशि खर्च की. इससे पहले मेरे आय का जरिया केवल पहाटिया के रूप में ही था लेकिन अब गोधन न्याय योजना से भी अच्छी खासी राशि मेरे खाते में आने लगी है. 


जानिए सुरेश यादव ने क्या कहा


सुरेश यादव ने कहा कि बहुत से काम आगे भी करने हैं और यकीन है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस अच्छी योजना से उनके आगे के काम भी होते रहेंगे. सुरेश ने बताया कि गौठान के बनने से एक बात और भी अच्छी हुई है कि इनके संचालन के लिए हमारी राय ली जाती है. कृत्रिम गर्भाधान आदि के लिए भी हम लोग अपनी राय देते हैं. परंपरा से जो ज्ञान हमें मिला है उसे साझा करने में हमें बहुत खुशी होती है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव साल 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? खुद बयां कर दी ये सच्चाई