Chhattisgarh: नक्सलियों की मांद तक पहुंचना होगा आसान, इस नए ड्रेस में नजर आएंगे बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान
Chhattisgarh News: बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात स्टेट पुलिस के जवानों को कैमॉफ्लाज क्लॉथ की वर्दी तैयार कर दी जा रही है. जवान कुछ ही महीनों बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन में कैमॉफ्लाज क्लॉथ में नजर आएंगे.
Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानो के तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी नक्सलियों के मांद में कैमॉफ्लाज क्लॉथ की वर्दी में नजर आएंगे. दरअसल, पुलिस हेड क्वार्टर में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्टेट पुलिस के जवानों को भी इस क्लॉथ की वर्दी उपलब्ध कराया जा रहा है. बकायदा इसके लिए पीएचक्यू के अधिकारी इसकी खरीदी में भी जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सल मोर्चे पर तैनात करीब 20 हजार जवानों को 1 लाख 20 हजार 700 मीटर कपड़ा दिया जाएगा.
इस कैमॉफ्लाज क्लॉथ की काफी लंबे समय से कवायद चल रही थी. लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है और बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी वर्दी तैयार कर जवानों को दी जाएगी और जवान इस वर्दी में नक्सल मोर्चे पर नजर आएंगे. गौरतलब है कि इसे पहले भी इसके लिए दो बार निविदा जारी की गई थी लेकिन 3 से कम फर्मो के आने से निविदा को निरस्त कर दिया गया था तीसरी बार फिर निविदा जारी की गई है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब तक 486.9 मिमी बारिश दर्ज, जानें- किस जिले में सबसे अधिक वर्षा?
चितकबरा रंग के हरे कपड़े में नजर आएंगे जवान
नक्सल मोर्चे पर तैनात करीब 10 हजार जवानों को कांकेर के जंगल फेयर और हैदराबाद पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इसके अलावा बस्तर फाइटर्स की भी तैनाती नक्सल मोर्चे पर की जाने की तैयारी चल रही है और उन्हें भी पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है. सभी जवानों के पूरी तरह से प्रशिक्षित होने के बाद और ट्रेनिंग में गए जवानों के वापस लौटने के बाद उन्हें कैमॉफ्लाज क्लॉथ दिया जाएगा. अभी तक बस्तर में केवल पैरामिलेट्री फोर्स इस क्लॉथ का इस्तेमाल करते आ रही है. वहीं, पहली बार है जब छत्तीसगढ़ पुलिस बस्तर के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को इस क्लॉथ की वर्दी तैयार कर दे रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि हरे और सफेद रंग के इस कपड़े से वह जंगल में गश्त करते समय आसानी से दिखाई नहीं देंगे.
नक्सलियों के खिलाफ रणनीति का है हिस्सा
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि लाल आतंक से लड़ने के लिए हमेशा पुलिस विभाग रणनीति में बदलाव करते रहती है और यह भी रणनीति का ही एक हिस्सा है. हालांकि जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन से संबंधित सारे प्रशिक्षण दी गई है. वहीं, अब बस्तर फाइटर्स, बस्तर बटालियन और पहले से ही नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य पुलिस के जवानों को कैमॉफ्लाज क्लॉथ उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि नक्सलियों के मांद में जवानों को ऑपरेशन चलाने के लिए इस वर्दी के जरिए मदद मिल सके. आईजी ने बताया कि देश में अन्य जगहों पर भी पैरामिलेट्री फोर्स और कुछ राज्यों की पुलिस भी कैमॉफ्लाज क्लॉथ का उपयोग कर रही है. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जो जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं, वे इस कैमॉफ्लाज क्लॉथ की वर्दी पहनेंगे.