CG बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने के साथ चुनाव में वोटिंग भी कराएंगे टीचर्स, 300 शिक्षकों की लगी ड्यूटी
Chhattisgarh Board Result 2024 Date: बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर समाप्त होने के साथ सूरजपुर जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने पर्याप्त तैयारी की है.
CGBSE 10th, 12th Exam 2024: सूरजपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं. अभी सीजी बोर्ड की परीक्षा अंतिम पड़ाव पर है. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म हो गई है और कक्षा 12वीं का कल 21 मार्च को अंतिम पेपर केवल दिव्यांगों के लिए है. 22 मार्च से 12वीं की भी परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी.
परीक्षा संपन्न होने के साथ सूरजपुर जिले का शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियों में जुट गया है. जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को जांच के लिए सेंटर बनाया गया है. पहले चरण में 15 मार्च तक 10वीं और 12वीं की संपन्न हुई परीक्षाओं की कॉपियां भेजी जाएंगी. इसके बाद शेष उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी जाएंगी.
इस सेंटर पर कॉपियों का होगा मूल्यांकन
पिछले वर्ष शिक्षा विभाग ने शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को जांच सेंटर बनाया था. इस बार शासकीय बालक उमावि में परीक्षाओं की कॉपियां जांच की जायेंगी. सेजस में परिवर्तित होने के कारण बालिका उमावि से परीक्षा मूल्यांकन का सेंटर हटा लिया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जल्द पहले चरण की उत्तर पुस्तिका पहुंच जायेंगी. जांच केन्द्र में बकायदा चार सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी की गई है. आंसर शीट चार गार्ड की निगरानी में रहेगी.
10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने की सूरजपुर में व्यवस्था कर ली गई है. जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पदस्थ 300 से अधिक विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई जायेगी. समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए शासकीय स्कूलों में पदस्थ विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार की गई है. चुनाव ड्यूटी और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर शिक्षकों में रोष भी व्याप्त है.
सुबह शिक्षक-शिक्षिकाएं निर्वाचन ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और शाम को कॉपी चेक करेंगे. कुल मिलाकर शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. चुनाव और परीक्षा दोनों अनिवार्य सेवा के अंतर्गत आता है, ऐसे में कोई भी शिक्षक शिक्षा विभाग के काम से मना नहीं कर सकता है.
कॉपी जांचने की की गई पर्याप्त व्यवस्था
शिक्षा विभाग ने जांच केंद्र पर पेयजल के साथ जरूरी व्यवस्थाएं की हैं. 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं. जांच केन्द्रों में चार सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहेगी. सिर्फ संबंधित व्यक्ति को जांच केन्द्र में जाने की अनुमति होगी.
सामंजस्य बना प्रमुखता से करेंगे कार्य
जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने बताया कि जिले में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के लिए व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं. जल्द 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं पहले चरण की जांच के लिए पहुंच जाएंगी. शेष उत्तर पुस्तिकाएं बाद में भेजी जाएंगी. पटेल ने बताया कि चूंकि शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन में भी लगेगी और समय-समय पर प्रशिक्षण के लिए भी जाना होगा.
उन्होंने कहा कि मतदान और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करना, दोनों ही अति आवश्यक कार्य हैं. इसके लिए शिक्षकों को सामंजस्य बनाकर दोनों कार्यों को प्राथमिकता में रखना होगा. ताकि समय पर आंसर सीटों की भी जांच हो जाए और लोकसभा निर्वाचन भी प्रभावित न हो. उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रभावित नहीं होगी और समय पर बच्चों के रिजल्ट जारी होंगे.