Chhattisgarh Civil Service Result: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आने वाला समय बहुत खास होने वाला है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हजारों पोस्ट पर वेकेंसी जारी की जा सकती है. सरकार के सभी विभागों में जहां भर्तियां पिछले साल से अटकी पड़ी है. वहां अब मिशन मोड में भर्ती शुरू की जा रही है. पिछले साल अटके सीजी पीएससी 2022 का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है.
सीजी पीएससी का रिजल्ट कभी हो सकता है जारी
दरअसल आरक्षण विवाद के चलते सीजी पीएससी और व्यापम की भर्तियां सितंबर 2022 से अटकी है. लेकिन अब 58 प्रतिशत आरक्षण की रोक हो हटा ली गई है. इसके बाद एक बार फिर से सरकारी भर्ती शुरू हो गई है. आखिर ऐसे कौन कोई से पोस्ट है जिनपर युवाओं की नजर बनी है. जहां लाखों युवा उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है की कब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो और उनका अफसर बनने का सपना पूरा है.
इन परीक्षाओं के रिजल्ट कभी हो सकते है जारी
CGPSC सिविल सर्विस 2021-22 के अंतिम परिणाम, छत्तीसगढ़ वनसेवा परीक्षा के साक्षात्कार,CGPSC 2022-23 के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम,CGPSC AE 2021, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर,चपरासी के परिणाम जारी नहीं हुआ है, सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया पिछले 5 सालो से पूरा नहीं हुआ है. इन सभी परिक्षाओं के रिजल्ट जड़ी जारी हो सकता है. इसके लिए पीएससी और व्यापम तेजी से प्रक्रिया को पूरी का रहा है.
इन हजारों पदों के लिए लाखों युवा तैयारी कर रहे है
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि CSEB के माध्यम से आयोजित जूनियर इंजीनियर,डाटा एंट्री ऑपरेटर,स्टेनोग्राफर,स्टेनो टाइपिस्ट और विधान सभा सचिवालय के सहायक ग्रेड 3 आदि की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है. इसके अलावा युवाओं ने कहा कि नई भर्तियों पर भी काफी उम्मीद है छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के सभी संभागों में सभी विषय के शिक्षकों,व्यायाम शिक्षको,खेल शिक्षको,कंप्यूटर शिक्षक,लाइब्रेरियन,कृषि शिक्षक,दिव्यांगों के लिए विशेष शिक्षको,प्रयोगशाला शिक्षक के हजारों पद खाली है. उन सभी पदो भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.
15 हजार खाली पदों पर भर्तियां शुरू नहीं हुई
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर,असिस्टेंट इंजीनियर,असिस्टेंट प्रोफेसर,रेवेन्यू इंस्पेक्टर,लेबर इंस्पेक्टर,पटवारी,अमीन,छात्रावास अधीक्षक,वन रक्षक,सहकारिता,होम गार्ड,सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी,पॉलीटेक्निक लेक्चरर,कृषि विभाग के विभिन्न पदों,पंचायत विभाग के ADEO सहित विभिन्न पद,सहायक ग्रेड 1,2,3 ,खाद्य विभाग के तकनीकी सहायक,स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पद सहित सहित करीब 15 हजार पद वर्तमान में भर्ती के लिए उपलब्ध है. इनमे भी सरकार को भर्ती शुरू करना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में मिशन मोड में होगा सरकारी भर्ती
गौरतलब है कि 1 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासकीय पदों में भर्ती के मामले में मिशन मोड से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. उन्होंने बैठक में मुख्य सचिव को विभागों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के मामले में आवश्यक निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि सभी विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए मिशन मोड में सभी भर्तियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग