Chhattisgarh Chaitra Navratri Danteshwari Temple: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, मां दुर्गा के 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) में इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए पहुचने की संभावना है. दरअसल बीते 2 सालों से करोना काल की वजह से शारदीय और चैत्र नवरात्रि पर मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद थे, लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही इस साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी देवी का दर्शन करने पहुंच सकते हैं. 2 अप्रैल से शुरू होने वाली नवरात्रि के लिए मंदिर कमेटी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शक्तिपीठ होने की वजह से माता दंतेश्वरी देवी के दर्शन के लिए सिर्फ बस्तर संभाग के 7 जिलों से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दंतेवाड़ा के इस मंदिर में पहुंचते हैं.
52 शक्तिपीठों में से एक है मां दंतेश्वरी के दरबार
मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दरबार 52 शक्तिपीठों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि देवी सति के दांत यहां गिरे थे, इस वजह से मां दंतेश्वरी के नाम से माता सति यहां विराजमान हो गई हैं, इसलिए इस जगह का नाम दंतेवाड़ा रखा गया. ये भी मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दरबार में आकर अपनी मनोकामना मांगते है वो जरूर पूरी होती है. पुजारी ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि के मौके पर मंदिर में सिर्फ 5051 ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा जलाए जा सकेंगे, वहीं नवरात्रि के 9 दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इसके अलावा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है.
महुआ के लड्डू का लगेगा भोग
शंकनी डंकिनी नदी के तट पर बना ये भव्य मंदिर रियासत काल से ही प्रचलित है. शारदीय नवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ वासी पदयात्रा कर दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं. देवी सति का रूप कही जाने वाली मां दंतेश्वरी के प्रति बस्तर वासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ वासियों की भी काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि दोनों नवरात्र के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इधर इस बार चैत्र नवरात्रि के मौके पर माता दंतेश्वरी को महुआ के लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा. बस्तर में आदिवासी महिलाओं के द्वारा बनाए जाने वाला महुआ के लड्डू काफी फेमस है और इस बार छत्तीसगढ़ वासियों और देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी महुआ का लड्डू प्रसाद के रूप में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
जानें- क्यों CM Bhupesh Baghel के भिलाई निवास पर पहुंचे ग्रामीण, पुलिस ने रोका तो जमकर की नारेबाजी