Chhatisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला है. मंगलवार शाम से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में जमकर बारिश के साथ ओले गिरे हैं. गरज चमक के साथ रायपुर में मंगलवार रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक रायपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं. रायपुर में 57 मिलीलीटर बारिश हुई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
रायपुर मौसम विभाग ने चेतावनी के रूप में दो तस्वीर साझा की है. ये छत्तीसगढ़ का नक्शा है. नीले और हरे क्षेत्र पूर्व दिशा में बढ़ रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों के पूर्वी भाग में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है. एक दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओला गिरने की संभावना है. दूसरे नक्शे में चमकीले सफेद रंग के क्षेत्र में अभी भी Convective Clouds बने हुए हैं. इससे मेघगर्जन और तेज वर्षा होने की प्रबल संभावना है. यह पूर्व दिशा में बढ़ रहा है, इसलिए आज मध्य छत्तीसगढ़ के के पूर्वी भाग (धमतरी, गरियाबंद आदि) तेज बारिश होने की संभावना है.
आज भी हो सकती कई जगह बारिश
रायपुर मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान से तेलंगाना होते हुए गया है. जिसकी ऊंचाई 1.5 किलोमीटर पर है. पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ने के कारण पूर्वी मध्यप्रदेश में द्रोणिका है और इसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में अनेक स्थान पर ओले के साथ बारिश हुई है. बिलासपुर संभाग में भी जमकर बारिश हुई, साथ ही आज भी बारिश के आसार हैं. गरज-चमक के साथ दुर्ग और रायपुर संभाग में बारिश की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में घने कोहरे भी दिख सकते है और आज बस्तर संभाग में भी एक दो स्थानों पर बारिश के आसार है.
यह भी पढ़ें-
Kanpur Raid: पीयूष जैन के घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, DGGI की टीम के साथ मौजूद चश्मदीद का दावा