Chhattisgarh Schools News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए राज्य के कुछ जिलों के स्कूलों में छुट्टी भी दी गई थी. अब कंपकंपा देने वाली ठंड की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इनमें से (Durh And Raipur) दुर्ग और रायपुर सहित कई जिले शामिल हैं.


दुर्ग जिले की बात की जाए तो जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए यह बताया है कि मौसम विभाग अनुसार सर्दी बढ़ने और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार एक पालीं में चलने वाले स्कूलों के लिए समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक और दो पालियों में चलने वाले विद्यालयों के लिए प्रथम पाली समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.


रायपुर में भी स्कूलों की टाइमिंग में किया गया बदलाव


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो वहां के सभी छोटे-बड़े सरकारी स्कूल अब सुबह आठ 8 बजे से खुलेंगे. पहली पाली में स्कूल आठ से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक स्कूल लगेंगे. ये टाइमिंग नया आदेश जारी होने तक मान्य होगी.


मौसम विभाग ने जतायी शीतलहर की आशंका


मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इसके कारण प्रदेश में 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरावट की अपनी चरम स्थिति पर पहुंच चुका है. इस कारण न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कवर्धा, दुर्ग और इनसे लगे जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा बना हुआ है.


शीतलहर और ठंड की वजह से इन जिलों के स्कूलों को किया गया था बंद


बिलासपुर जिले में बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, प्राइमरी और मिडिल स्कूल नर्सरी से आठवीं तक सात जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी थी. सरगुजा और बलरामपुर जिलों में भी ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित कर चुका है. गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जिलों में भी कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पांच से सात जनवरी तक अवकाश घोषित किया था.


Bastar Lumpy Virus: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंपी वायरस की दस्तक, दो दिनों में 17 मवेशी मिले पॉजिटिव