CG CM Grand Master Chess Tournament 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में दुनियाभर से आए शतरंज (Chess) के ग्रैंड मास्टर्स खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस मौके पर सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार राजकीय गमछा पहनाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री निवास की सजावट छत्तीसगढ़ी परिवेश के आधार पर की गई थी. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि शतरंज एक प्रकार से राजनीति का ही खेल है. इसमें शह-मात की भूमिका खास तौर पर होती है.
उन्होंने कहा कि शतरंज में दिमागी कसरत होती है. शतरंज का उदय भारत से ही हुआ है. इसलिए इसे भारत के प्राचीनतम खेल में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि शतरंज के अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कराने में सफल रहे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में 15 देशों से खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर क्या बोले CM भूपेश बघेल, किसे बताया 'जूनियर'?
बुधवार को होगा फाइनल मैच
दरअसल छत्तीसगढ़ में बीते 19 सितंबर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इसका फाइनल राउंड बुधवार को होगा. इससे पहले दुनियाभर के शतरंज ग्रैंड मास्टर्स मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे. सीएम ने मुलाकात और चर्चा के बाद खिलाड़ियों को भोजन पर आमंत्रित किया. इस दौरान फरा, लाल भाजी, कढ़ी पकौड़ी, आलू मुनगा और लौकी चना जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे गए. शतरंज खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी खान-पान, परंपरा और अतिथि सत्कार की सराहना की. सीएम भूपेश बघेल ने भोजन के बाद खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ी उत्पादों की डलिया और प्रतीक चिन्ह देकर विदा किया.