Chhath Puja 2021: आर्मी के रिटा. जवान की अटूट आस्था, 14 घंटे नदी में रहे फिर उगते सूरज को अर्पित किया जल
छठ पूजा के मौके पर महेंद्रगढ़ के रिटायर्ड फौजी की अटूट आस्था देखने को मिली. नदी में 14 घंटे डूबे रहने के बाद उन्होंने आज सुबह उगते सूर्य को जल अर्पित किया.
![Chhath Puja 2021: आर्मी के रिटा. जवान की अटूट आस्था, 14 घंटे नदी में रहे फिर उगते सूरज को अर्पित किया जल Chhattisgarh Chhath Puja 2021: Indian Army Retired Jawan Faith stayed in River 14 Hours then offered rising sun water ANN Chhath Puja 2021: आर्मी के रिटा. जवान की अटूट आस्था, 14 घंटे नदी में रहे फिर उगते सूरज को अर्पित किया जल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/21ec2ddf10c0cd074a0e9ccdad08ab52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छठ पूजा के मौके पर अलग-अलग राज्यों में लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. छत्तीसगढ़ में भी छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. देशभर मे श्रद्धालुओं ने छठ पर्व पर अपने-अपने शहर की नदियों और जलाशयों मे कल यानी बुधवार की शाम डूबते सूरज के साथ ही आज सुबह उगते सूरज को जल अर्पित किया और सूर्य और छठी मईया के उपासना का पर्व छठ मनाया. वही, मनेन्द्रगढ जिले मे छठ पर्व के दौरान एक कठिन साधना का नजारा देखने को मिला. यहां आर्मी से रिटायर एक युवा ने पानी मे डूबकर 14 घंटे तक उस सूरज के उगने का इंतजार किया. शाम को डूबा सूरज जब सुबह फिर दिखा तो उन्होंने सूर्य देवता को जल चढ़ाकर अपने 36 घंटे के उपवास को तोड़ा.
18 साल आर्मी में रहे अनूप ओझा
मनेन्द्रगढ़ के नदीपारा इलाके के रहने वाले अनूप ओझा 38 साल के हैं. 18 साल फौज में नौकरी करने के बाद अनूप डेढ़ साल पहले आर्मी की नौकरी से रिटायर हो चुके हैं. अनूप बुधवार की शाम डूबते सूरज को अर्क देने के बाद नदी से बाहर ही नहीं निकले. अनूप शाम को पानी में उतरे और करीब 14 घंटे बाद आज सुबह उगते सूरज को जल अर्पित करने के बाद ही नदी से बाहर निकले.
गौरतलब है कि आर्मी की नौकरी से रिटायर होने के बाद अनूप ने पिछले साल पहली बार छठ का व्रत रखा था. पहली बार ही उन्होंने इस व्रत को मौन रखा था. दरअसल छठ सूर्य उपासना और छठी माता की उपासना का पर्व है. इस पूजा में छठी मैय्या के लिए व्रत किया जाता है. ये पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से शुरू होता है. जो पंचम तिथि पर खरना और षष्ठी पर छठ पूजा और सप्तमी तिथि पर सूर्य अर्घ्य के बाद पूरा होता है.
ये भी पढ़ें:
Kanpur News: सरकारी गल्ले की दुकानों पर लोगों को मिल रहा कम राशन, लोगों ने कोटेदार पर लगाए ये आरोप
Delhi Pollution: अगले दो दिनों में और खराब हो सकती है दिल्ली की हवा, तेजी से बढ़ रहे पराली जलाने के मामले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)