Chhattisgarh Chief Electoral Officer Twitter Account Hacked: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. रविवार सुबह हैकरों ने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है. इसकी पुष्टि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी (Shikha Rajput Tiwari) ने की है. साइबर सेल (Cyber cell) की टीम के द्वारा अब अकाउंट रिस्टोर करने की कोशिश की जा रहे है. 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अकाउंट हैक
दरअसल, बदली गए प्रोफाइल पिक्चर को देख ऐसा लग रहा है कि क्रिपटो से जुड़े गैंग ने ट्विटर अकाउंट हैक किया है. वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट आज सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया. अकाउंट को रिस्टोर किया जा रहा है, पुलिस की साइबर सेल को घटना की सूचना दे दी गई है.


उपचुनाव के पहले अकाउंट हैक
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से वोटर्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. फिलहाल, अभी तक ट्विटर अकाउंट रिस्टोर नहीं हुआ है. लगातार हैकरों की तरफ से कुछ ना कुछ पोस्ट किए जा रहे हैं. 


अकाउंट पहले भी हो चुके हैं हैक
गौरतलब है कि, इससे पहले भी देश में कई बड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो चुके है. शासकीय कार्यलय और नेताओं के अकाउंट कई बार हैक हो चुके हैं. हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकरों ने ट्विटर पर क्रिपटो करेंसी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: स्वच्छता को लेकर रायपुर नगर निगम की नई पहल, कार में रखना होगा डस्टबिन नहीं तो देना होगा जुर्माना


Surajpur Crime News: सूरजपुर में 12वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार