राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए 46 करोड़ 56 लाख 44 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 35 करोड़ 69 लाख 42 हजार रुपए के 44 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ 87 लाख रुपए के आठ विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. 


करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण


मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव अंतर्गत 23 करोड़ 47 लाख 37 हजार रुपए के 27 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 7 करोड़ 3 लाख 19 हजार रुपए के 2 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 31 लाख 23 हजार रूप्ए के 2 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव अंतर्गत 70 लाख रुपए के 1 कार्य, कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 1 राजनांदगांव अंतर्गत 4 करोड़ 40 हजार रुपए के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 17 लाख 23 हजार रुपए के एक कार्य का भूमिपूजन किया.


चिकित्सा के क्षेत्र में भी दिए लाखों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के तहत 99 लाख 28 हजार रुपए के दो काम, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग राजनांदगांव अंतर्गत 6 लाख 61 हजार रुपए के एक कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 11 लाख रुपए के एक कार्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 15 लाख 35 हजार रुपए के एक कार्य, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 5 लाख 20 हजार रुपए अंतर्गत एक कार्य एवं कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण लोक निर्माण विभाग दुर्ग अंतर्गत 9 करोड़ 49 लाख 58 हजार रुपए के दो कार्यों का लोकार्पण किया.


राजनांदगांव जिले का दौरा 


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इन दिनों अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पहुंचे हुए हैं. पिछले तीन दिन से मुख्यमंत्री यहां पर अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. और सरकार की योजनाओं के बारे में पूछ रहे हैं. साथ ही लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण भी कर रहे है.  इसके साथ ही मुख्यमंत्री जरूरतमंदों को भी तत्काल वह सुविधा मुहैया करा रहे हैं जो लोगों की जरूरत के अनुसार है.


ये भी पढ़ें


Bhanupratappur By Election 2022: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को दिया टिकट, बीजेपी के इस नेता से होगा मुकाबला