Chhattisgarh News: 2 फरवरी को दुर्ग और राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री बघेल, जानिए उनके कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Bhupesh Baghel Durg and Rajnandgaon Visit: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दो फरवरी को दुर्ग और राजनांदगांव का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान सीएम बघेल कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगें.
Durg News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) 2 फरवरी को दुर्ग (Durg) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले का दौरा करेंगे और वहां आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन (Kisan Annadata Sammelan) सहित स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर (Chandulal Chandrakar) की पुण्यतिथि, मिलन और सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सीएम राजनांदगांव में विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर 11.55 बजे जिला और विकासखण्ड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव पहुंचेंगे. वे वहां बाजार चौक भर्रेगांव में दोपहर 12 बजे स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और वहां जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा आयोजित विशाल किसान अन्नदाता सम्मेलन में शामिल होंगे.
दुर्ग में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल उसके बाद दोपहर 1.20 बजे भर्रेगांव से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर 1.40 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे और स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. वे इसके बाद दोपहर 2.15 बजे जामगांव (एम) से कार द्वारा निकल कर तर्रा (पाटन) स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचेंगे.
कुर्मी समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री दोपहर 2.40 बजे लताकुंज-तर्रा में चन्द्रनाहू (चन्द्राकर) कुर्मी समाज पाटन-जामगांव (एम) परिक्षेत्र के द्वारा आयोजित स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर के पुण्य तिथि पर मिलन और सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे जामगांव-एम से हेलीकॉप्टर में सवार होकर 4 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे. बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते आठ जनवरी को भी दुर्ग आये थे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.