Swachh Survekshan 2021: तीसरी बार छत्तीसगढ़ बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य, CM बघेल ने जानिए क्या कहा?
Chhattisgarh Swachh Survekshan: छत्तीसगढ़ राज्य को ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किए जाने पर मुख्यमंत्री भपेश बघेल राज्य के लोगों को बधाई दी है.
Chhattisgarh Swachh Survekshan: छत्तीसगढ़ राज्य को ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड हासिल किया. इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 61 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
वहीं छत्तीसगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 पुरस्कार मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देता हूं. पूरा विभाग, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने मिलकर काम किया है. यही कारण है कि तीसरी बार यह पुरस्कार मिला है."
किसे मिला कौन सा अवार्ड
- आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है.
- सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘‘स्वच्छ गंगा शहर’’ की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
- इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया.
- सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और गांधीजी की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया.उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हुए हैं. कोविंद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सबसे बड़ी सफलता देश की सोच में बदलाव आना है जहां अब घर के छोटे बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते और टोकते हैं.
सभी शहरों में मशीन से सफाई की सुविधा उपलब्ध हो- राष्ट्रपति
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मनुष्य द्वारा सिर पर मैला ढोना एक शर्मनाक प्रथा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज और देश के सभी नागरिकों की है. उन्होंने सुझाव दिया कि सभी शहरों में मशीन से सफाई की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. राष्ट्रपति ने स्वच्छता पुरस्कार विजेता शहरों की अच्छी प्रथाओं एंव चलन को अपनाने की बात भी की.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार में बम विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ाया, ठप हुआ परिचालन