Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन विषयों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
Chhattisgarh News: छतीसगढ़ में आज सुबह 11 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें बाढ़ और सूखा प्रभावित इलाकों को लेकर चर्चा हो सकती है.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन विषयों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel will hold a meeting with his cabinet at 11 am ANN Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन विषयों पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/36fab6706b665948718f96037b1df3311662437787706276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) आज अपनी कैबिनेट के साथ अहम बैठक करने जा रहे है. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है. आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में ये बैठक शुरू होगी होगी. इसमें बाढ़ और सूखा प्रभावित इलाकों को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा 3 नए जिलों के शुभारंभ और गठित 2 नए जिलों के शुभारंभ करने के विषय में बैठक के दौरान चर्चा हो सकती है.
आज सीएम भूपेश बघेल लेंगे कैबिनेट की बैठक
दरअसल राज्य सरकार ने इस महीने अबतक 3 जिलों का शुभारंभ किया है. इसके बाद अब दो और जिलों के शुभारंभ करने की तैयारी की जा रही है. राज्य में वर्तमान में 31 जिले अस्तित्व आ गए है. वहीं 2 और जिले का शुभारंभ होने के बाद राज्य में कुल 33 जिले हो जायेंगे. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांजगीर चांपा जिले से अलग हुए सक्ति जिले और कोरिया जिले से अलग हुए मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को शुभारंभ जल्द ही किया जा सकता है. इसकी तैयारी को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा किया जा सकता है.
बाढ़ सूखा प्रभावित इलाकों की भी ही सकती समीक्षा
छत्तीसगढ़ में इस साल सरगुजा संभाग को कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. बस्तर,बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कई जिले इस साल बाढ़ की चपेट में रहे है. इस दौरान कितना नुकसान हुआ है. इसको लेकर समीक्षा की जा सकती है. वहीं राज्य में लगातार कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के लाखों अधिकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर चले गए थे. राज्य सरकार के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लिए है. इसके बाद अनियमित कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे है.
धान खरीदी को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है
इस साल खरीफ फसल की खरीदी को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है, क्योंकि हर साल बारदाना के लिए राज्य सरकार को जूझना पड़ता है. इसलिए धान खरीदी की लेकर सरकार पहले से ही तैयारी में जुट सकती है. इस साल पिछले साल से भी ज्यादा धान खरीदी करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पहले से ज्यादा सरकार को तैयारी करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी साल के अंत में यानी दिसंबर महीने में ही धान की खरीदी शुरू होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)