रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattishgarh)के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज राज्य में दो नए जिलों की शुरुआत करेंगे. इससे प्रदेश के जिलों की संख्या 33 हो जाएगी. सरकार ने इससे पहले इसी महीने तीन नए जिले और बनाए थे. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर प्रदेश का 32वां और सक्ती प्रदेश का 33वां जिला होगा. मुख्यमंत्री बघेल इन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.इससे पहले भूपेश बघेल की सरकार ने दो सितंबर को 'मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी' जिला बनाया था. वहीं 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' और 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' जिला तीन सितंबर को गठित किया गया था. इन नए जिलों के बन जाने से इन इलाकों का विकास होने की उम्मीद जताई जा रही है. 


विकास कार्यों की होगी शुरुआत


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सबसे सबसे पहले 'मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर' जिले की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सक्ति जिले का शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री इन दोनों ही नए जिलों में रोड शो भी करेंगे.इसके साथ ही मुख्यमंत्री इन जिलों के लिए करीब 354 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.


नए जिलों में क्या-क्या है


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को कोरिया जिले से अलग कर और सक्ती को जांजगीर-चांपा से काटकर नया जिला बना जा रहा है.मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सरगुजा संभाग में आएगा. इस जिले में तीन अनुभाग-मनेंद्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां हैं. इसमें मनेंद्रगढ़, केल्हारी, भरतपुर, खड़गवां, चिरमिरी और कोटाडोल तहसीलें आएंगी. इनके अलावा मनेंद्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर जनपद पंचायत होंगे. इस जिले में नगर पालिका निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड़, नगर पंचायत खोंगापानी और नगर पंचायत नई लेदरी नाम के नगरीय निकाय होंगे. इस नए जिले में 376 गांव होंगे. इस जिले में अमृतधारा जलप्रपात, सिद्धबाबा मंदिर (मनेंद्रगढ़) सीतामढ़ी-हरचौका(रामवनगमन पर्यटन परिपथ) भरतपुर, रमदहा जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थल हैं. 


सक्ती जिले में क्या-क्या है


वहीं सक्ती जिला बिलासपुर संभाग में आएगा. इस जिले में सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और डभरा समेत पांच तहसीलें और 465 गांव होंगे. इसमें से दो वीरान गांव हैं. सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें और छह नगरीय निकाय हैं. सक्ती जिले में चंद्रपुर का चंद्रहासिनी माता मंदिर,अड़भार का अष्टभुजी माता मंदिर,रेनखोल, दमऊदरहा जैसे पर्यटन स्थल हैं. 


ये भी पढ़े


Bastar News: रसोइया कर्मचारी संघ की हड़ताल, बस्तर में बच्चों को नहीं मिल रहा मिड-डे मील


Income Tax Raid: अंबिकापुर और जगदलपुर के खनिज विभाग अधिकारी के घर IT का छापा, जब्त किए कई दस्तावेज