Bhanupratappur Bypoll: बीजेपी प्रत्याशी पर सीएम बघेल का कटाक्ष, कहा- 'कांड' करने वालों को जवाब देने को तैयार है जनता
Chhattisgarh News: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Chhattisgarh Latest News: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को लेकर कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता काम करने वाली सरकार को ताकत देने और 'कांड' करने वालों को जवाब देने को तैयार है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से रेप के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया ''5 दिसंबर का दिन होगा, पंजा चुनाव चिन्ह होगा''.
उन्होंने कहा 'सावित्री मंडावी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. सिर्फ सावित्री मंडावी नहीं बल्कि भानुप्रतापपुर विधानसभा का एक एक मतदाता स्व. मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देने स्वयं प्रत्याशी बनकर घूम रहा है.'' साथ ही चुनाव प्रचार में बीजेपी के एक पोस्टर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी अपत्ति जताई है. उन्होंने ये भी कह दिया है कि बीजेपी हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है. रेप के आरोपी के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाना अपमानजनक है.
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के हाईकमान को कहा है कि ब्रम्हानंद नेताम से अपना समर्थन वापस लीजिए. क्योंकि बीजेपी हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है. एक नाबालिग बच्ची के साथ जो रेप किया है, उसको कैंडिडेट बना दिया है और उसके साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाया गया है. ये सीधा सीधा प्रधानमंत्री का अपमान है.
उन्होंने ट्वीट किया ''बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है.
''हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा
भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएं.''
गौरतलब है कि भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव में यह मामला गरमाया हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम से पूछताछ करने के लिए झारखंड से पुलिस कांकेर पहुंची है. झारखंड पुलिस ने कांकेर पुलिस से सहायता मांगी है. झारखंड पुलिस की एंट्री से सियासत और तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस इसी मसले में बायनबाजी करते हुए नजर आ रहे है. एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में छाया कोहरे का कहर, जानें ठंड में होने वाली बीमारियों से कैसे बचें?