Corona Vaccination: देशभर में नए साल की शुरुआत के साथ छोटे बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में भी 15 से 18 साल के लाखों बच्चों के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है. राजधानी रायपुर में आज से बच्चों का कोविन एप पर पंजीयन करा सकेंगे. वहीं तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा. 

16 लाख से अधिक बच्चों को लगेगा वैक्सीन
दरअसल कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 16 लाख 39 बच्चों को तीन जनवरी से टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए पात्र लाभार्थी एक जनवरी से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं या सीधे वैक्सिनेशन सेंटर में पर्ची भरकर वैक्सीन लगा सकते हैं. कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. तीन जनवरी को वैक्सिनेशन प्रारंभ हो जाएगा. इसके साथ 10 जनवरी को हेल्थवर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिया जाएगा. इन लाभार्थियों को केवल को -वैक्सीन ही लगाया जाएगा.

कोविन एप्प में पर रजिस्ट्रेशन शुरू
कोवीन एप्प में वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर रहे साहेर तमसिल ने बताया की 11 क्लास में पढ़ता है. अभी उसकी उम्र 16 साल है. कोरोना वैक्सीन लगना बहुत जरूरी है. कोरोना केस फिर से बढ़ रहे है तो हमें सुरक्षित होने के लिए वैक्सीन लगना चाहिए. वहीं 15 साल की वर्तिका परमार ने बताया की वो अभी नौवीं क्लास में पढ़ाई कर रही हैं. घर में सभी लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. दो बहनें अभी वैक्सीन लगना के लिए बची हुई हैं.

रायपुर में डेढ़ लाख बच्चों लगेगी वैक्सीन
राजधानी रायपुर में डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है. जिला चिकित्सा विभाग के अनुसार टीकाकरण के शुरुआत में 55 सेंटर बनाए गए हैं. ये वैक्सीन सेंटर स्कूल और कॉलेज में बनाए जा रहे हैं. बच्चों को स्कूलों में ही वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. आगे और वैक्सीन सेंटर को बढ़ाया जाएगा. डेढ़ लाख बच्चों को पहले चरण का टीका 15 जनवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के करीब तीन लाख 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी जैसे हार्ट, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किडनी डिसीज, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित पांच लाख 16 हजार हैं. 60 वर्ष से अधिक आयु के इन लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक के लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर तीसरी खुराक दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 190 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले, एक हफ्ते में संक्रमितों की संख्या हुई दुगनी


Durg News: नए साल में अगर आप छत्तीसगढ़ में घूमने जा रहे हैं तो रहे सतर्क, जानिए क्या है वजह