एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: कोरबा में चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 16 करोड़ की ठगी करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार
Chhattisgarh News: कोरबा के नए एसपी ने फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और संपति चिन्हित कर कुर्क कराने के लिए एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया है.
Chhattisgarh Chit Fund Company Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कोरबा पुलिस (Korba Police) ने लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये निवेश कराकर फरार हुए चिट फंड कंपनियों (Chit Fund Company) के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में चिट फंड कंपनी के एक फरार डायरेक्टर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से गिरफ्तार किया है.
आरोपी रोज वैली एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर था. इस कंपनी के लोगों ने लगभग 5 हजार निवेशकों को कम समय में रकम दोगुना होने का झांसा दिया और करीब 16 करोड़ रुपये कंपनी में जमा कराया, फिर जमा राशि की वापस किए बिना कंपनी बंद कर फरार हो गए.
फिलहाल मामले में एक आरोपी डायरेक्टर के गिरफ्तार होने से निवेशकों को अपने धन वापस लौटने की उम्मीद जगी है. पुलिस ऐसे चिट फंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज मामलों पर इन दिनों विशेष ध्यान दे रही है. दरअसल, कोरबा के नए एसपी संतोष सिंह ने चिट फंड कंपनी के खिलाफ दर्ज मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने और संपति चिन्हित कर कुर्क कराने के लिए एएसपी अभिषेक वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है.
अलग-अलग जगहों पर भेजी जा रही है पुलिस टीम
कोरबा में दर्ज सभी चिट फंड मामलों की समीक्षा कर आरोपियों की गिरफ्तार और संपति चिन्हित करने अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम भेजी जा रही है. इसी कड़ी में थाना बालको नगर में रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ दर्ज मामले के फरार आरोपी अबीर कुंडू की तलाश के लिए बालको नगर के थाना प्रभारी विजय चेलक की अगुवाई में पुलिस भेजी गई थी. पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर निवासी 61 साल के भोजराम जायसवाल ने 28 सितंबर 2021 में थाना बालको नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- Bilaspur News: संजू बाबा का जबरा फैन, साल भर की कमाई का 25 फीसदी करते हैं संजय दत्त के जन्मदिन पर खर्च
4937 निवेशकों ने पैसे किए थे निवेश
रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों ने क्षेत्र के लगभग 4937 निवेशकों को कम समय में रकम दोगुना होने का लालच देकर लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक राशि कंपनी में जमा कराया गया. इसके बाद बाद जमा राशि को वापस किए बिना कंपनी बंद करके फरार हो गए.
कोलकाता से गिरफ्तार हुआ आरोपी अबीर कुंडू
उन्होंने बताया कि इस कंपनी के सभी डायरेक्टर फरार थे. जिनकी तलाश में थाना बालको नगर की पुलिस टीम निकली हुई थी. इसमें से एक आरोपी 54 साल के अबीर कुंडू उर्फ बापी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लाया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. इधर लंबे समय से कार्रवाई का इंतजार कर रहे निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगी है. इसके साथ ही चिट फंड कंपनी में निवेश कर ज्यादा रकम कमाने का लालच देने वाले फर्जी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion