Bastar News: देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल (chitrkot waterfalls) का नजारा बारिश के दिनों में देखते ही बन रहा है. इंद्रावती नदी पूरे शबाब पर होने के चलते वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गया है. लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता चित्रकोट वाटरफॉल को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बस्तर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और अब तक 446.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. यानी कि औसत बारिश से 90 फ़ीसदी बारिश अब तक हो चुकी है, और ऐसे में चित्रकोट वाटरफॉल का सौंदर्य बढ़ गया है. वाटरफॉल से भारी गर्जना करता हुआ पानी जलप्रपात से नीचे गिर रहा है.


हर रोज 300 की संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर को प्रकृति ने अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से नवाजा है. 6 से अधिक प्रसिद्ध वाटरफॉल्स, नैसर्गिक जंगल यहां पहुचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है. खासकर बरसात के मौसम में बस्तर में मौजूद वाटरफाल्स का नजारा देखते ही बनता है. नदी नाले उफान पर होने की वजह से और इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ जाती है. वहीं सबसे ज्यादा इन दिनों चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा देखते ही बन रहा है. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हर रोज 300 से अधिक संख्या में पर्यटक चित्रकोट पहुंच रहे हैं, हालांकि हाल ही में हुए एक हादसे के बाद अब यहाँ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.


वाटरफॉल के आसपास गार्ड तैनात
बता दें कि, वाटरफॉल के आसपास फेंसिंग वायर लगाने के साथ ही गार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चित्रकोट चौकी के पुलिस बल को भी लगाया गया है. चित्रकोट वाटरफॉल के अलावा तीरथगढ़, तामढ़घुमर, मेन्द्रीघूमर, चित्रधारा और बीजाकासा, के अलावा मंडवा जलप्रपात का नजारा भी देखते ही बन रहा है. चित्रकोट वाटरफॉल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 360 किलोमीटर की दूरी पर है वही जगदलपुर शहर से 45 किलोमीटर की दूरी पर है ,यहां तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने पक्की सड़क का भी निर्माण किया है. साथ ही  सरकारी रिसॉर्ट में बनाए गए हैं. बरसात और ठंड के मौसम में चित्रकोट वाटरफॉल को देखने बड़ी संख्या में  देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजेपी के पूर्व विधायकों को नक्सलियों से जान का खतरा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की ये मांग