Chhattisgarh CISF Jawan Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में स्थित उतई पुलिस ने CISF जवान की जगह ड्यूटी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 'साले' अपने जीजा की जगह 7 महीने तक ड्यूटी की. जब इसके बार में सीआईएसएफ के अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने लिखित शिकायत उतई थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पूर्व में जीजा रमेश यादव (Ramesh Yadav) को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन साला शशि यादव (Shashi Yadav) पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. फिलहाल शशि को भी उतई क्षेत्र गिरफ्तार कर लिया गया है.


जीजा के बदले की ड्यूटी
पाटन SDOP देवांश राठौर ने बताया कि 25 नवंबर 2021 को CISF के अधिकारियों की तरफ से उतई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में बताया गया था कि गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी रमेश यादव CISF में सिपाही के पद पर है और उसके स्थान पर उसका साला शशि कुमार यादव निवासी उत्तर प्रदेश नौकरी कर धोखाधड़ी कर रहा था. शशि यादव ने रमेश की जगह 17 फरवरी 2021 से लेकर 29 सितंबर 2021 तक ड्यूटी की, इसके बाद रमेश यादव फिर से ड्यूटी पर उपस्थित हो गया. आरोपी साला अपने जीजा के बदले उतई के अलावा बचेली भी ड्यूटी कर चुका है. 


7 महीने बाद अधिकारियों को लगी जानाकरी
उतई के CISF यूनिट के अधिकारियों को 7 महीने बाद जवान के बदले दूसरे के ड्यूटी करने की जानकारी लगी. पुलिस ने रमेश और शशि यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए पहले 25 नवंबर 2021 को रमेश यादव को गिरफ्तार कर उतई पुलिस के हवाले किया था. लेकिन, शशि को पुलिस गिरफ्तार करती उसे पहले ही वो फरार हो गया. पुलिस शशि की तलाश में उत्तर प्रदेश और बिलासपुर भी गई लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार शशि यादव क्षेत्र में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें: 


Bastar Forest Workers Strike: वन कर्मियों की हड़ताल से बेशकीमती लकड़ी तस्करों की हुई चांदी, जानिए कैसे?


Chhattisgarh: वन कर्मियों की हड़ताल के बीच जंगल में लगी आग को बुझाने लगे पत्रकार, हो रही तारीफ