छत्तीसगढ़ में कोरोना काल की वजह से सालों से बंद पड़े सरकारी सिटी बस बहुत जल्द फिर से शुरू हो सकती है. इसके संकेत प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए हैं और इसकी शुरुआत बहुत जल्द दुर्ग जिले से होगी. जहां पर सालों से बंद पड़े 70 सिटी बस फिर से चलाए जाएंगे. इसके लिए परिवहन मंत्री ने दुर्ग जिले में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर रूट मेप तैयार कर लिया गया है.


 इस जिले से सिटी बस चलने की होगी शुरुआत


दरअसल दुर्ग जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सिटी बस के संचालन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में यातायात विभाग के अधिकारी, यूनियन ट्रांसपोर्ट के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य जनहित को देखते हुए सिटी बस का सफल संचालन कैसे किया जाए इस पर मंथन किया गया.  दुर्ग के नगरीय क्षेत्रों में 70 सिटी बसों को जल्द चलाये जाने तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसके लिए विभाग के द्वारा टेंडर निकाला गया था. यह टेंडर रिलायंस टूर एंड ट्रेवल्स को नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न रूटों के लिए मिला है.


जिले के 17 रूट से गुजरेगी सिटी बस


इस बैठक में परिवहन मंत्री का स्पष्ट मत था कि आम नागरिकों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए प्राइवेट बस संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था इसके लिए उन्होंने प्राइवेट बड़े व मिनी बस संचालकों से उनका मत जाना और सभी ट्रांसपोर्टर व संबंधित अधिकारियों की सहमति से निर्धारित रूट और क्षेत्र की परिधि सीमा में परिवर्तन किया गया है. सिटी बस संचालन के लिए कुल 21 रूट निर्धारित किए गए थे. जिसमें आपसी समझौते के बाद रूट चार्ट की रिमैपिंग कर इन्हें 17 कर दिया गया और कुछ रूट में क्षेत्र की परिधि की सीमा में भी बदलाव किया गया. 


परिवहन मंत्री में कही ये बात


मीटिंग में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीटिंग में मौजूद लोगों से कहा कि बेहतर शहरी नियोजन के लिए कुशल सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता होती है. जिसे कि हम सिटी बस को फिर से चालु करके पूरा कर सकते हैं. शहरी अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार के लिए सार्वजनिक परिवहन अत्यंत महत्वपूर्ण है. राज्य शासन सिटी बस के माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहता है. ताकि इंधन खपत और वायु प्रदुषण के नाकारात्मक प्रभावों को कम से कम किया जा सके. इससे जिले के नागरिकों को भी प्रमुख स्थलों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए एक बेहतर विकल्प उचित किराए के साथ प्राप्त होगा.


इसे भी पढ़ें:


Koriya News: मातम में तब्दील हुई पिकनिक की खुशी, रमदहा वाटरफॉल में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत


Bastar News: बस्तर की आदिवासी छात्रा ने रचा इतिहास, अंडर-17 में मार्शल आर्ट में जीता सिल्वर मेडल