Chhattisgarh News: भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों में झड़प, भाजपा ने किया नगर बंद का एलान, जानें पूरा मामला
पीएम आवास के नाम पर कांग्रेसी पार्षद द्वारा कमीशन लेने के मामले में भाजपा द्वारा धरना प्रर्दशन जारी है. भाजपा ने अब नगर बंद का एलान किया है. यहां जानें पूरा मामला.
पीएम आवास के नाम पर संजय गांधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा 40 वार्डवासियों से 25-25 हजार रुपये कमीशन लेने के मामले में बीते 15 दिनों से भाजपा कांग्रेसी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन कर रही है. भाजपा के साथ 40 पीड़ित परिवार भी पार्षद पर कार्रवाई करने औऱ अपनी रकम वापस पाने के लिए लगातार आंदोलन पर डटे हैं लेकिन पीड़ितों को रेलवे विभाग ने बड़ा झटका दे दिया और भाजपा के साथ धरना देने वाले 40 परिवारों के बिजली और नल कनेक्शन कटवा दिये हैं औऱ उन्हें तत्काल अपने झोपड़पट्टी खाली करने की हिदायत दी. इधर रेलवे विभाग के कर्मचारी के साथ इंटक कांग्रेस के पदाधिकारी भी घर खाली कराने पहुंचे हुए थे, पीड़ित परिवार के महिलाओं का कहना है कि इंटक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके साथ बदतमीजी की और उनके लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.
क्या कहते हैं इंटक कांग्रेस सचिव
इंटक कांग्रेस के सचिव विजय पॉल ने कहा कि रेलवे के आवासीय कालौनी के जमीन पर झोपड़पट्टी बनाकर कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं जिनकी जांचकर उनके लाइट और नल कनेक्शन काटने के साथ उनके घर खाली करने की हिदायत दी गई है, वहीं प्रभावित वार्डवासियों ने इंटक कांग्रेस के सचिव समेत कुछ कर्मचारियों पर महिलाओं के साथ बदतमीजी करने और उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया, जिसके बाद पीड़ितों के साथ हुए घटना को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत सभी बडे़ नेताओं ने मौके पर पहुंच इसका विरोध किया और कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी डीआरएम का फर्जी लेटर दिखाकर नल और बिजली कनेक्शन काट रहे हैं और पीड़ितों पर उनके घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं. भाजपा के नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सत्ता का रौब दिखाकर जानबूझकर उन 40 परिवारों को निशाना बना रहे हैं.
भाजपा का नगर बंद का एलान
इधर मकान खाली कराने पहुंचे इंटक कांग्रेस के पदाधिकारी और भाजपाइयों के बीच जमकर झड़प भी हुई, जिसके बाद भाजपाइयों ने वापस सभी लोगों के लाइट कनेक्शन जुड़वाये, भाजपा नेता व नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस अपने सत्ता का घमंड दिखाकर कांग्रेसी पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं. अब पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 8 फरवरी को भाजपा द्वारा नगर बंद कराया जाएगा और कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें :